Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

 ‘ड्राई वेस्ट बैंक’ उपक्रम के माध्यम से मनपा छात्रों को सिखा रही है स्वच्छता 

नवी मुंबई [ युनिस खान ]  बच्चों के नवोदित दिमाग में कम उम्र से ही स्वच्छता की संस्कृति को विकसित करने की मनपा कोशिश कर रही है। मनपा आयुक्त राजेश नार्वेकर के मार्गदर्शन में विद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित करने पर बल दिया जा रहा है।

     स्कूल स्तर पर ऐसी ही एक अभिनव गतिविधि ‘ड्राई वेस्ट बैंक’ शीर्षक से बेलापुर विभाग के सहायक आयुक्त एवं मंडल अधिकारी डा मिताली संचेती की अवधारणा से इसे बेलापुर विभाग के 3 विद्यालयों में प्रायोगिक रूप में लागू किया जा रहा है। इस पहल के तहत स्कूली छात्रों को अपने घरों से सूखे कचरे को अलग करने की आदत डालनी चाहिए और खुद से कचरे की छंटाई के महत्व को समझना चाहिए। उन्हें सप्ताह में एक दिन पहले स्कूल में प्लास्टिक की बोतलें, चिप्स या चॉकलेट कवर, टेट्रापैक या टिन, कांच की बोतलें, घरेलू प्लास्टिक जमा करना होगा।

       उन्होंने इन वस्तुओं को जिस मात्रा में एकत्र किया है, उसके अनुसार उन्हें अंक दिए जाते हैं। उन बिंदुओं को दर्ज करने के लिए छात्रों को ‘ड्राई वेस्ट पासबुक’ दी गई है।  इस पासबुक में कक्षा शिक्षकों द्वारा एकत्रित सूखे कचरे की मात्रा के अनुसार दिये गये बिन्दुओं को दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक 100, 200, 500 अंक जमा होने पर विद्यार्थियों को प्रोत्साहन शिक्षण सामग्री वितरित की जा रही है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के उपायुक्त द्वारा अर्जित अंकों के अनुसार अग्रोली में 34 विद्यार्थियों को नोटबुक, पेन, कंपास बाक्स एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया।

संबंधित पोस्ट

अनधिकृत निर्माण के खिलाफ तीन दिनों में आरसीसी समेत 19 अनधिकृत निर्माण पर मनपा की तोडू कार्रवाई 

Aman Samachar

बांद्रा के 48 परिवारों का जल्द ही होगा पुनर्वास 

Aman Samachar

शरद पवार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला निखिल भामरे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

Aman Samachar

  सरोगेट माताओं व एग डोनर्स को कवर करने वाली पहली जीवन बीमा कंपनी बनी एगॉन लाइफ

Aman Samachar

Aman Samachar

नानावटी मैक्स अस्पताल में गंभीर मोटापे से ग्रस्त, कोविड-19 के उच्च जोखिम वाले 2 मरीजों को दी गई एंटीबॉडी थेरेपी, हुई जल्दी रिकवरी

Aman Samachar
error: Content is protected !!