ठाणे [ युनिस खान ] अग्नि सुरक्षा के बगैर उपाय व फायर एनओसी के मुंब्रा में प्राईम क्रिटिकेयर अस्पताल चलाने वाले प्रबंधन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग मनपा न भाजपा गटनेता मनोहर डुंबरे ने किया है। उन्होंने अस्पताल लगी आग चलते चार मरीजों की मृत्यु के लिए अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से की है। उन्होंने कहा है कि बुधवार तकड़े मुंब्रा कौसा की प्राईम क्रिटिकेयर अस्पताल में आग लगने से हुई चार मरीजों की मृत्यु अत्यंत चिंता की घटना है।
बगैर फायर सुरक्षा के उपाय व फायर एनओसी के अस्पताल चलाने का प्रबंध ने न सिर्फ अपराध किया बल्कि उसने फायर एनओसी के बगैर अस्पताल चलकर दुर्घटना को आमंत्रित किया है। नासिक व वसई की घटना के राज्य शासन व मनपा प्रशासन स्तर पर फायर सुरक्षा , विद्युत आपूर्ति व आक्सीजन आदि की सुरक्षा के लिए जांच करने व विशेष अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश जारी किया गया है। इसके बावजूद प्राईम क्रिटिकेयर अस्पताल प्रबंध ने कोई सुरक्षात्मक कदम नहीं उठाया जिससे चार निर्दोष मरीजों को जान गवाना पड़ा है। भाजपा गटनेता डुंबरे ने कहा है की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्राईम क्रिटिकेयर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में अपराध दर्ज कराने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि अस्पतालों की इमारत ,फायर एनओसी , फायर सुरक्षा के उपाय , विद्युत् , आक्सीजन सुरक्षा जैसे आवश्यक उपाय योजनाओं के आभाव में अस्पताल चलाने पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने फायर एनओसी के बगैर चलने वाली अस्पतालों की सूची जारी करने की मनपा से मांग किया है।