ठाणे [ युनिस खान ] चौबीस घंटे में कोरोना के 77 नए मरीज मिले हैं वहीँ कोरोना से 2 मरीजों की मृत्यु हुई है। शहर में एक दिन में जहाँ कोरोना के करीब 500 मरीज मिलते थे वहीँ यह आंकड़ा घटकर दहाई में आना ठाणे के नागरिकों और प्रशासन के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है।
मनपा उपायुक्त संदीप मालवी ने बताया कि शहर में चौबीस घंटे दौरान कोरोना के 77 नए मरीज मिले हैं। आज 166 कोरोना मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे गयी है। शहर में दो लोगों की कोरोना से म्रत्यु होने से अब तक मरने वालों की संख्या 1129 हो गयी है। शहर की विविध अस्पतालों में 1359 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार शुरू है। अब तक 46 हजार 335 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटें है। उपचार के बाद कोरोना मरीजों के स्वस्थ्य होने का प्रमाण 94 फीसदी बताया गया है। 14 नवम्बर को करीब 6000 लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गयी। अबतक 5 लाख 77 हजार 251 संदिग्ध लोगों के सेम्पल जांच के भेजे गए। दिवाली त्यौहार के चलते मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ने से कोरोना संक्रमण का प्रमाण बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। इसके बावजूद पिछले चौबीस घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या घटने से लोगों में शहर के नागरिकों में कोरोना मुक्त शहर बनने की उम्मीदें बढ़ने लगी है।