Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सोमवार को महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफ़ान से तेज हवा व बारिश की संभावना

 

मुंबई [ युनिस खान ] अरब सागर से उठे समुद्री तूफ़ान टाक्टे रविवार को केरल , कर्नाटक , गोवा के तटवर्ती क्षेत्रों में तबाही बरपा करते हुए आगे निकल गया है . महाराष्ट्र के तटवर्ती जिलों में सोमवार 17 जुलाई को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है . यह तूफ़ान अगले कुछ घंटो में विकराल रूप धारण करते हुए सोमवार की शाम तक गुजरात पहुँचने की संभावना है .                                                    तूफ़ान से राज्य के सिंधुदुर्ग ,रत्नागिरी जिले के साथ गोवा बारिश व तेज हवाओं से प्रभावित हो सकता है .हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटा हो सकती है .समुद्री तूफ़ान टाक्टे की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने सभी नियंत्रण व बचाव एजेंसियों को चौबीस घंटे एलर्ट रहने का निर्देश दिया है . तूफ़ान के कहर ने छः लोगों की जान ले चुका है .तूफ़ान से बचाव के एनडीआरएफ के साथ वायुसेवा व नौसेना को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है .एनडीआरएफ की 100 टीमें केरल , कर्नाटक , तमिलनाडू  , गोवा ,गुजरात व महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में भेजी गयी है . राजस्थान के जोधपुर ,उदयपुर ,व कोटा क्षेत्र  जिले में आंधी और बारिश होने की आशंका है ,इस दौरान 40 से 50 किमी प्रतिघंटा  रफ़्तार से आंधी आने की संभावना है .18 मई की दोपहर से शाम तक यह तूफ़ान  गुजरात के पोरबंदर और नालिया के बीच गुजरात तक पर पहुँच सकता है इस दौरान हवाओं की रफ़्तार 175 किमी प्रति घंटा हो सकती है . गुजरात के तटवर्ती इलाकों से करीब डेढ़ लाख लोगों को निकलकर सुरक्षित स्थानों में भेज दिया गया है . वहीँ कर्नाटक के सात जिलों के 70 से अधिक गाँव तूफ़ान से प्रभावित हुए है .महाराष्ट्र सरकार ने तूफ़ान के होने वाली तबाही से बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करते हुए आवश्यक सेवा व बचाव और राहत दल को तैनात कर  प्रशासन को एलर्ट रखा है . कोकण रीजन समेत ठाणे शहर के आपदा प्रबंधन नियत्रण  कक्ष तटवर्ती इलाकों में नजर रखे हुए है . ठाणे मनपा    आपदा प्रबंधन अधिकारी  संतोष कदम ने बताया है  कि मनपा अग्निशन ,आपदा प्रबंधन टीडीआरएफ  की टीमें तटवर्ती इलाके में तैनात की गयी है .

संबंधित पोस्ट

ज्वेलर्स की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aman Samachar

ठाणे के डाक्टर दम्पत्ति की कन्या श्रुतिका बनी मिस इंडिया आस्ट्रेलिया 

Aman Samachar

मोटरसाइकिल व मोबाईल चोरी के 20 मामले उजागर  ,2 अल्पवयीन चोर सहित 5 को गिरफ्तार

Aman Samachar

कंटेनर, कार व टेंपों में भीषण टक्कर में 1 की मौत, 2 हुए घायल

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ‘गिफ्ट आईएफ़एससी’ में स्टार्ट-अप के लिए एक वैकल्पिक गेटवे की सुविधा

Aman Samachar

यूनियन बैंक ने साइबर सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र ,आईटी व पश्चिम बंगाल सरकार के साथ किया समझौता

Aman Samachar
error: Content is protected !!