मीरा भायंदर , मनपा के पंडित भीमसेन जोशी कोविड अस्पताल में महज तीन दिनों में स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट शुरू किया गया है। जिसका उद्घाटन करते हुए नगर विकास मंत्री व ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि पंडित भीमसेन जोशी कोविड अस्पताल आक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गया है।
ठाणे के पार्किंग प्लाजा कोविड केयर सेंटर में महज 10 दिनों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने वाली एयर सिप कंपनी ने मीरा भयंदर में महज तीन दिन में प्लांट तयार कर लिया है। यह संयंत्र प्रतिदिन ऑक्सीजन की 175 जंबो सिलेंडर क्षमता का उत्पादन करेगा और प्रतिदिन 120 रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा। संयंत्र वातावरण से हवा को अवशोषित करेगा और उससे नाइट्रोजन निकालेगा, जिससे 93 प्रतिशत शुद्ध ऑक्सीजन का उत्पादन होगा, श्री शिंदे ने यह बात कही।जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए जहां कोरोना की दूसरी लहर थम रही है, वहीं ऑक्सीजन में आत्मनिर्भरता इस समय बढ़ती ही जा रही है. श्री शिंदे ने इसे प्राथमिकता दी है और निकट भविष्य में एमएमआर क्षेत्र के सभी नगर निगमों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। आज मूसलाधार बारिश के बावजूद आयोजित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर पालकमंत्री मंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सांसद राजन विचारे, विधायक गीता जैन, विधायक सदानंद दाते, मेयर ज्योत्सना हसनले और नगर आयुक्त दिलीप ढोले उपस्थित थे।