Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

ज्वेलर्स की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाणे [ इमरान खान ] सोने-चांदी के व्यापारी भरत जैन की हत्या की हत्या करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने आरोपी की पहचान कर कोयम्बतूर , ओडीसा ,बिहार के रस्ते भागे दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।  एक आरोपी ज्वेलर्स की सोसायटी में ढाई वर्ष पहले सुरक्षा रक्षक का काम करता था।

ठाणे के सोने चांदी के व्यापारी भरत हस्तीमल जैन [43 ] 14 अगस्त को गायब हुए और 20 अगस्त को कलवा के नाले में उनकी लाश मिली थी।  अपहरण और हत्या के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए परिमंडल 1 के पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे, सहायक पुलिस आयुक्त वेंकट अंधले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र क्षीरसागर, निरीक्षक अविनाश सोंडकर, सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश मोरे, उप निरीक्षक विनोद लाबडे के मार्गदर्शन में दो टीमों का गठन किया। पहले भरत जैन की दुकान और उसके आसपास 16 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने पर पुलिस टीम को एक संदिग्ध वैगनर कार चलती मिली। कार की जांच के बाद नवी मुंबई घनसोली निवासी सुभाष बाबुराव सुर्वे [ 29 ] की निकली।  उससे पूंछतांछ में बताया की उसने अतुल जगदीश प्रसाद मिश्रा [ 25 ] सिद्धेश्वर तालाब ठाणे निवासी व निलेश शंकर भोईर [ 35 ] महात्मा फुले नगर कलवा निवासी से मिलकर साजिश रची थी।
मृतक भरत जैन की सोसायटी में अतुल मिश्रा ढाई वर्ष पहले सुरक्षा रक्षक का काम करता था जिससे जैन की दुकान और आने जाने की जानकारी थी। जैन मखमली तालाब के रास्ते से जा रहे थे उसी दौरान आरोपी ने उन्हें रिवॉल्वर से धमकाया और अपनी वेग्नर कार में बैठाकर मुंबई-नासिक हाईवे पर ले गए। भरत जैन की गला दबाकर हत्या की गई एक रस्सी से हाथ और पैर बांधकर कलवा नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले के दोनों आरोपी नीलेश शंकर भोईर और अतुल जगदीश प्रसाद मिश्रा कल्याण के रास्ते कोयंबटूर, उड़ीसा और बिहार से उत्तर प्रदेश भाग गए।उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।  दोनों आरोपितों को भगाने में मदद करने वाले कल्याण के महरालगांव निवासी 36 वर्षीय बलवंत मारुति छोलेकर को गिरफ्तार कर उसके पास से 1,24,000 रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण ,  बर्तन व रिवाल्वर बरामद किए गए हैं। मामले की जांच नौपाडा पुलिस कर रही है।

संबंधित पोस्ट

लोक अदालत से ग्राम पंचायतों का 91 लाख 83 हजार 616 रुपए बकाया वसूल 

Aman Samachar

राकांपा अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव बने शफ़ाकत खान

Aman Samachar

गणपति दर्शन कर लौट रहे माॅ बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

Aman Samachar

मदर्स रेसिपी ने भारत के स्वादों का जश्न मनाने के लिए लुभावनी चटनी रैप एंथेम वीडियो लॉन्च

Aman Samachar

प्लास्टिक की दो गोदाम में मध्यरात्री लगी आग में लाखो का माल जलकर राख

Aman Samachar

5 तोते, दुर्लभ16 ब्लैक स्तर कछुओं को मुक्त कराके ठाणे वन विभाग ने किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार 

Aman Samachar
error: Content is protected !!