Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा के पांचों केंद्रों में आज से दिया जाएगा कोरोना का टीका

 भिवंडी [ एम हुसैन ] कोरोना संक्रमण के प्रतिबंधक उपाय के लिए शहर के नागरिकों को कोरोना का टीका दिया जा रहा था, लेकिन वैक्सीन के अभाव के कारण मनपा के टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए थे। आज सोमवार से कामतघर स्थित भाग्य नगर स्वास्थ्य केंद्र मनपा स्कूल क्रमांक-75,परशुराम टावरे स्टेडियम स्थित खुदाबक्श हाल,मीनाताई ठाकरे हाल स्थित ईदगाह रोड स्वास्थ्य केंद्र,मिल्लत नगर स्वास्थ्य केंद्र एवं नवी बस्ती स्वास्थ्य केंद्र मनपा स्कूल क्रमांक 85 सहित कुल पांचों केंद्रों में टीका दिया जाएगा। जिसमें 18 से 44 वर्ष एवं 45 वर्ष की उम्र से अधिक लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा । 
         इस संदर्भ में मनपा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कारभारी खरात ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन एवं ऑनसाइट दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को 12 जुलाई की सुबह 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक टीका दिया जाएगा। जिसके लिए डॉ. खरात ने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोविन ऐप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके उनके मोबाइल पर जिस समय जिस केंद्र के लिए सूचना मिलेगी, टीका लेने के लिए उसी समय पर उसी केंद्र पर जाना होगा। ताकि टीकाकरण केंद्र पर होने वाली अनावश्यक भीड़ को टाला जा सके। मोबाइल पर आई हुई सूचना टीकाकरण केंद्र पर दिखाना आवश्यक है। टीका लेने के लिए नागरिकों को परिचय पत्र के लिए टीकाकरण केंद्र पर आधार कार्ड ले जाना आवश्यक है। टीका लेने के लिए आने वाले प्रत्येक नागरिकों को उचित तरीके से मास्क पहनना एवं दो व्यक्तियों के बीच में सुरक्षित दूरी का पालन करना आवश्यक है। डॉ. खरात ने शहर के नागरिकों से कोरोना संक्रमण के प्रतिबंधक उपाय के लिए टीका लेकर मनपा का सहयोग करने के लिए अनुरोध किया है ।



संबंधित पोस्ट

लीला जोशी अस्पताल में हुई चोरी , 3 नेपाली गार्ड नकदी व आभूषण लेकर फरार

Aman Samachar

आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाली अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज

Aman Samachar

हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू टोल फ्री व वाट्सअप नंबर बंद

Aman Samachar

रासायनिक कंपनियों , गोदामों जांच अभियान चलाकर जिले को नशामुक्त करने की कार्रवाई – अशोक शिंगारे 

Aman Samachar

गेम टेक ब्रांड WinZO Sports बना कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रमुख प्रायोजक 

Aman Samachar

व्यापारी का अपहरण कर 5 लाख की फिरौती मांगने वाले चार के खिलाफ मामला दर्ज

Aman Samachar
error: Content is protected !!