Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

लीला जोशी अस्पताल में हुई चोरी , 3 नेपाली गार्ड नकदी व आभूषण लेकर फरार

भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] निजामपुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पाश रहिवासी क्षेत्र ब्राह्मण अली स्थित शहर के प्रसिद्ध स्व.लीला जोशी अस्पताल की सुरक्षा कर रहे 3 नेपाली सुरक्षा रक्षकों ने अस्पताल व डाॅक्टर के कमरें के दरवाजे तोड़ कर आलमारी में रखे हुए नकद रुपये व आभूषण सहित करीब साढ़े 8 लाख का मुद्देमाल चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है.पुलिस ने अस्पताल के डाॅक्टर अदिति श्रेयस गोडबोले की शिकायत पर तीनों नेपालियों के खिलाफ भादंवि की धारा 380, 454, 34 के तहत मामला दर्ज  किया है. अस्पताल में दिनदहाड़े घटी चोरी की पटना से समूचे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर दहशत फैली है.
         पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ब्राह्मण अली स्थित स्व.लीला जोशी अस्पताल में ही डाॅक्टर विवेक जोशी अपने परिवार के साथ रहते है.डाक्टर जोशी दम्पत्ति की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर अस्पताल व मकान की सुरक्षा के लिए तैनात  विनोद भीम बहादुर थापा (35) नामक नेपाली चौकीदार अपने अन्य 2 साथियों के साथ दोपहर में जब स्टाफ काम में बिजी था साथियों के साथ पीछे के दरवाजे से घुसकर  डाॅक्टर के रहिवासी कमरों का दरवाजा तोड़ कर आलमारी व कपाट में रखे करीब 7 लाख रुपये नकद व सोने के आभूषण सहित कीमत करीब साढ़े 8 लाख रुपये का माल चोरी कर फरार हो गये है. चोरी की शिकायत डाॅक्टर अदिति श्रेयस गोडबोले ने निजामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आर जे.धोडंगा को सौंपी गई है. पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने चोरी की घटना में लिप्त चोरों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया है.

संबंधित पोस्ट

सेल्फी के चक्कर में 13 वर्षीय बच्चे की इमारत से गिरने से मृत्यु 

Aman Samachar

एमआईएम ने पेट्रोल, डीजल की दर वृद्धि रोकने की मांग का प्रांत अधिकारी को दिया ज्ञापन 

Aman Samachar

मुलुंड के श्री केअर वृद्धाश्रम में गर्म कपडे , राशन व दवाओं का वितरण 

Aman Samachar

एसबीआई कार्ड ने सेहत और फिटनेस पर विशेष ध्यान देने वाले लोगों के लिए ‘एसबीआई कार्ड पल्स’  किया लॉन्च

Aman Samachar

इमारत का छत गिरने से दो लोगों की मृत्यु , 1 घायल, 73 परिवार स्थानांतरित

Aman Samachar

पारिवारिक मृदुता, प्रसन्नचित  बच्चों की परवरिश पर ध्यान केंद्रित करती दाजी की नई पुस्तक ‘द विजडम ब्रिज’

Aman Samachar
error: Content is protected !!