Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

म्हाडा व मनपा के कोविड अस्पताल के कागजाद पर मौलाना आजाद स्टेडियम लिखने की मांग 

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना मरीजों के उपचार के लिए मुंबा में म्हाडा व मनपा की ओर स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुलकलाम आजाद स्टेडियम में कोविड अस्पताल बनाया गया है।  इसी में कोरोना टीकाकरण केंद्र भी चलाया जा रहा है। इन सबके बावजूद किसी भी कागजाद पर मौलाना आजाद स्टेडियम का उल्लेख न कर कौसा स्टेडियम लिखा जा रहा है। इस आशय का खुलासा करते हुए राकांपा के प्रदेश महासचिव सैयद अली अशरफ ने इसे एक स्वतंत्रता सेनानी का अपमान बताया है।

                उन्होंने कहा है कि मौलाना आजाद स्टेडियम को कौसा स्टेडियम दिखाने का प्रयास किया गया तो राकांपा आन्दोलन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगा।  राकांपा महासचिव अशरफ ने कहा है कि मनपा द्वारा बनी स्टेडियम का विधिवत मौलाना अबुलकलाम आजाद नामकरण कर राकांपा नेता शरद पवार के हाथो लोकार्पण किया है।  मनपा ने मौलाना आजाद स्टेडियम का बोर्ड लगाया है इसके बावजूद उसे कौसा स्टेडियम लिखा जा रहा है।  उन्होंने इस विषय पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र व मनपा की ओर से जारी होने वाले अन्य कागजाद पर कौसा स्टेडियम लिखा जाता है। यह एक स्वतंत्रता सेनानी और राकांपा प्रमुख के अपमान के साथ ही मनपा के नियमों का उलंघन है।  अशरफ ने राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डा जितेन्द्र आव्हाड , महापौर नरेश म्हस्के , मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा व मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान को निवेदन देकर स्टेडियम व उचित और पूरा नाम लिखने का आदेश देने की मांग किया है।  उन्होंने कहा है कि सभी कागजाद पर कौसा स्टेडियम के बदले तत्काल मौलाना आजाद स्टेडियम लिखने का आदेश दिया जाये।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

भारत के प्रमुख प्रीमियम इलेक्ट्रिक बस ब्रांड न्यूगो ने दुनिया की “पहली महिला इंटरसिटी बस” को किया रवाना

Aman Samachar

महाराजा अग्रसेन चौक नामकरण के मनपा के निर्णय का अग्रवाल समाज ने किया स्वागत 

Aman Samachar

मनपा परिवहन सेवा का वर्ष 2024 – 2025के लिए 694 करोड़ 56 लाख रूपये का बजट समिति में पेश

Aman Samachar

यह सरकार कलाकारों को अवसर देने के साथ उनका सम्मान भी करती है –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

सिडबी और आईपीपीबी ने अनौपचारिक सूक्ष्म उद्यमों के विकास के लिए किया समझौता 

Aman Samachar

राज्यपाल के हाथो रजत वर्मा बेस्ट एक्टर अवार्ड्स से सम्मानित 

Aman Samachar
error: Content is protected !!