Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा परिवहन सेवा का वर्ष 2024 – 2025के लिए 694 करोड़ 56 लाख रूपये का बजट समिति में पेश

ठाणे [ युनिस खान ] वर्ष 2024 – 2025 के लिए मनपा परिवहन सेवा ने आज 694 लक्रोड़ 56 लाख रूपये का वार्षिक बजट परिवहन समिति के समक्ष पेश कर दिया है। यात्री किराए में कोई वृद्धि न कर 452 करोड़ 48 लाख रूपये मनपा से अनुदान की मांग प्रस्तावित किया है। शहर की जनसँख्या के अनुसार 793 बस की आवश्यकता है जबकि परिवहन सेवा में मात्र 446 बसों से यात्री सेवा मुहैया करायी जा रही है।

       ठाणे मनपा परिवहन सेवा [ टीएमटी ] मुख्यालय में परिवहन समिति के समक्ष प्रबंधक भालचंद बेहेरे ने 2023 – 24 के राजस्व व खर्च के साथ 427 करोड़ 19 लाख रूपये का संशोधित बजट एवं 694 करोड़ 56 लाख रूपये का बजट पेश किया। बैठक में परिवहन सदस्य विकास पाटील ,नितिन पाटील , शमीम खान , मोहसिन शेख , प्रकाश पाटील ,तानाजी पाटील , मिलिंद मोरे आदि उपस्थित थे। परिवहन सभापति विलास पाटील ने कहा कि परिवहन सदस्य बजट पर अध्ययन अपना सुझाव 13 फरवरी की बैठक में दे। जिससे मनपा के बजट के समय परिवहन का बजट मनपा आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। प्रबंधक बेहेरे ने अपने भाषण में कहा कि यात्री किराए से 158 करोड़ 40 लाख रूपये की वार्षिक आय अपेक्षित है। परिवहन से अधिकारीयों व कर्मचारियों के वेतन ,पेशन , पेंशन व अन्य खर्च 364 करोड़ 57 लाख व प्रशासकीय खर्च के 2 करोड़ 10 लाख का प्रावधान किया है।
        दिसंबर 2023 के अंत तक 1033 कमचारी सेवा निवृत्त हुए हैं जबकि दिसंबर 2024 तक 143 कर्मचारी सेवा निवृत्त होने वाले है। जिनके भुगतान के लिए 52 करोड़ 58 लाख रूपये के भुगतान के लिए आवश्यता है। सातवाँ वेतन आयोग के बकाये के लिए 123 करोड़ 88 लाख रूपये अपेक्षित है। प्रशासन ने बेटिकट यात्री  100 रूपये दंड को दोगुना कर 200 रूपये कर दिया है। शून्य प्रदुषण की केंद्र सरकार की योजना के तहत 123 इलेक्ट्रिक बसों में 114 बसें उपलब्ध हैं जबकि आगामी दो वर्षों 186 बसें परिवहन सेवा के बेड़े में शामिल करने का प्रस्ताव है।

संबंधित पोस्ट

100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों ने 2023 में 3,38,000 महिला कर्मचारियों को किया शामिल

Aman Samachar

महाराष्ट्र के सभी सरकारी पत्राचार पर “आजादी का अमृत महोत्सव” का लोगो

Aman Samachar

ओबीसी राजनीतिक आरक्षण के मुद्दे पर आन्दोलन कर सर्वदलीय नेताओं ने की यथास्थिति बनाये रखने की मांग 

Aman Samachar

कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री ने आरवी यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया

Aman Samachar

मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने वालों से मनपा ने वसूले 1 लाख 52 हजार रूपये दंड 

Aman Samachar

एमएसएमई को बाजार तक पहुंच बनाने की सुविधा देने के लिए सिडबी ने ओएनडीसी में ली हिस्सेदारी 

Aman Samachar
error: Content is protected !!