Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोरोना संकट से मनपा परिवहन सेवा एनएमएमटी आठ करोड़ रूपये के घाटे में 

नवी मुंबई [ युनिस खान ] कोरोना लाक डाउन व डीजल की दर वृद्धि के चलते नवी मुंबई मनपा परिवहन सेवा एनएमएमटी आठ करोड़ रूपये वार्षिक घाटे में आ गयी हैं। परिवहन सेवा के खर्च में वृद्धि व आय में कमी के चलते यह घाटा और अधिक बढ़ने की संभावना है।

                     बेस्ट के बाद सबसे अच्छे लाभ वाली एनएमएमटी को माना जाता था लेकिन अब वह भी आर्थिक संकट में आ गई है। सार्वजानिक परिवहन सेवा व्यावसायिक उपक्रम होने के बावजूद इसकी नागरिक सेवा के रूप में ही गणना की जाती है। नवी मुंबई मनपा सेवा कोरोना से पहले ही घाटे में चल रही थी। मनपा के अनुदान पर चलने वाली परिवहन सेवा कोरोना काल में कुछ अधिक घाटे में आ गयी है। ऐसे में उसे मनपा से अधिक अनुदान पर निर्भर रहना पड़ेगा।  परिवहन सेवाओं के लिए अरक्षित भूखंड और डिपो की खाली जगह का व्यावसायिक उपयोग से आय वृद्धि करने का विचार किया जाता है लेकिन उसे क्रियान्वित करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने से  कोई लाभ नहीं मिल पाता है। नवी मुंबई मनपा परिवहन सेवा के वाशी डिपो की जगह में कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाने की योजना पूरी नहीं हो पायी है।  परिवहन सेवा की बसों बसों के पहले करीब चार सौ फेरे लगते थे जिसमें काफी कमी आ गयी है। डीजल की बसों की अपेक्षा इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना को केंद्र सरकार बढ़ावा दे रही है जिसके लिए अनुदान मिलता है।  पर्यवरण पूरक और डीजल की अपेक्षा कम खर्च में चलती है।  नवी मुंबई मनपा परिवहन सेवा के बड़े में 180 इलेक्ट्रिक बस में 60 से 80 बसें ही शुरू हुई हैं। इन सबके बावजूद प्रतिदिन 40 लाख रूपये से आय घटकर 20 लाख रूपये हो गयी है।  परिवहन सेवा के खर्च में कमी नहीं होने और आय आधी होने से घाटा बढ़ता जा रहा है।  मनपा को परिवहन सेवा को अधिक अनुदान देकर उसे सक्षम बनाना पड़ेगा।

संबंधित पोस्ट

उप्र के मुख्‍यमंत्री से अधिक विद्युत परियोजनाएं आबंटित करने का एसजेवीएन के निदेशक ने किया आग्रह 

Aman Samachar

 पश्चिम बंगाल और कोलकाता पुलिस ने दैनिक वेतन भोगी को जीवनदान देने के लिए क़दम बढ़ाये

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रांची क्षेत्र की ओर से “डिजिटल सर्विस आउटलेट” का शुभारंभ 

Aman Samachar

भोजपुरी फ़िल्म हम सूर्यवंशम हैं का ट्रैलर 10 जनवरी की सुबह 10 बजे रिलीज

Aman Samachar

गटई कामगार व चर्मकारों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में मनपा के सामने दिवाली पर भूखहड़ताल 

Aman Samachar

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ” में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस करेगा भागीदारी

Aman Samachar
error: Content is protected !!