ठाणे [ युनिस खान ] शहर के हीरानंदानी मेडोज के चौक का नाम महाराजा अग्रसेन चौक करने का ठाणे मनपा ने निर्णय लिया है। मनपा के इस निर्णय पर अग्रबंधुओं ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए स्वागत किया है। इसके लिए महापौर नरेश म्हस्के का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन की राष्ट्रीय सचिव सुमन अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया है।
ठाणे शहर में अग्रवाल समाज के करीब 20 हजार अग्रवाल समाज के परिवार रहते हैं। मारवाड़ी समाज हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहता है। ठाणे शहर में महाराजा अग्रसेन का उचित स्मारक हो, ऐसी माँग अग्रवाल समाज ने हमेशा की है। ठाणे मनपा ने चौक का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम करके अग्रवाल समाज की माँग को आंशिक पूरा किया है। इसके लिए मारवाडिज इन ठाणे की अध्यक्षा व सुप्रसिद्ध समाज सेविका सुमन अग्रवाल ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया है। ठाणे शहर व समाज के हित में मारवाड़ी समाज का हमेशा योगदान रहा है और आगे भी रहेगा ऐसा ही योगदान रहेगा। इस आशय का सुमन अग्रवाल ने संकल्प दोहराया है।