Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

खारघर में अनेक उत्तर भारतीय कार्यकर्ताओं ने किया शिवसेना में प्रवेश

पनवेल [ युनिस खान ] खारघर में बड़ी अनेक उत्तर भारतीयों ने शिवसेना में प्रवेश किया है। पनवेल तालुका शिवसेना उत्तर भारतीय सेल का सी पी प्रजापति को अध्यक्ष बनाने के बाद उत्तर भारतीय का शिवसेना की ओर झुकाव बढ़ने लगा है।
              शिवसेना पक्षप्रमुख व महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे व युवासेना प्रमुख व राज्य के पर्यावरण व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की कार्यप्रणाली से प्रेरित होकर, शिवसेना जिला प्रमुख रायगड पनवेल शिरीष घरत के मार्गदर्शन एवं पनवेल महानगर समन्वयक गुरुनाथ पाटील , सी.पी.प्रजापति के प्रयत्न से शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय खारघर में खारघर शहर के उत्तर भारतीय प्रमुख पदाधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी के साथ बड़ी अनेक कार्यकर्ताओं ने शिवसेना पक्ष में प्रवेश किया ।
          इस अवसर पर उपजिला प्रमुख रामदास पाटील, विधानसभा समन्वयक प्रदीप ठाकूर, शिवसेना उत्तर भारतीय सेल अध्यक्ष सी.पी.प्रजापती, गिरीश गुप्ता, कळंबोली शहर समनव्यक गिरीश धुमाल, विभाग प्रमुख आकाश शेलार, शाखा प्रमुख सचिन ठाकूर आदि शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे ।रायगड जिला प्रमुख शिरीष घरत ने कहा कि सभी उत्तर भारतीयों को उचित मान सम्मान दिया जाएगा। शिवसेना में सभी हिंदी भाषियों का हार्दिक स्वागत है और उनको उचित प्रतिनिधित्व भी दिया जाएगा। पनवेल तालुका शिवसेना उत्तर भारतीय सेल अध्यक्ष सी.पी.प्रजापति ने कहा कि अभी तो यह सिलसिला शुरू हुआ है आगे मुंबई, नई मुंबई व पनवेल के हजारों की संख्या में उत्तर भारतीय शिवसेना में शामिल होंगे। क्योंकि अब उनकी पहली पसंद शिवसेना बन गई है। उन्हें यह एहसास हो गया कि दूसरी पार्टियां अपने मकसद के लिए केवल उनका इस्तेमाल करती हैं और मकसद पूरा हो जाने के बाद उनको टिशू पेपर की तरह बाहर फेंक देती है।  उन्होंने कहा कि शिवसेना ही एक ऐसी पार्टी है जो उत्तर भारतीयों को मान सम्मान के साथ उचित प्रतिनिधित्व दे सकती है। इसलिए मैं सभी उत्तर भारतीयों , हिंदी भाषियों से आह्वान करता हूं कि आप लोग अधिक से अधिक संख्या में शिवसेना से जुड़िए और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीजिए।

संबंधित पोस्ट

खारेगांव रेलवे फ्लाईओवर का पालकमंत्री के हाथो किया गया लोकार्पण

Aman Samachar

उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए वाक् इन टीकाकरण आज से शुरू

Aman Samachar

कोरोना मृत्यु दर कम करने के लिए सरकारी व निजी अस्पताल के डाक्टरों से पालकमंत्री ने किया भावनिक आवाहन 

Aman Samachar

अपने विस्तार की योजना के तहत ब्लू डार्ट ने भारत भर में लॉन्च किए 25 रिटेल स्टोर्स

Aman Samachar

ठेकेदार द्वारा पुरानी पाईप डालने के मामले की जांच करने की विरोधी नेता ने की जांच की मांग

Aman Samachar

फिल्मी कॉन्सेप्ट पर खोरठा म्यूजिक वीडियो जुदाई की शूटिंग,नूपुर फिल्म्स पर होगी रिलीज

Aman Samachar
error: Content is protected !!