Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा कर्मचारियों को 15 हजार रुपये दिवाली सनुग्रह अनुदान देने की मांग

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका में कर्मचारियों को दिवाली पर 15 हजार रूपये सनुग्रह अनुदान देने की मांग भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ की तरफ से की गयी है।  महासंघ के अध्यक्ष भानुदास भसाले ने महापौर प्रतिभा विलास पाटील को निवेदन पत्र देकर इस आशय की मांग किया है। निवेदन में कहा गया है कि मनपा के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन का भुगतान तथा शासन के नियमानुसार वेतन अंतर का भुगतान पांच चरणों में किया जाना चाहिए।
               गौरतलब है कि भिवंडी निजामपुर महानगर पालिका में करीब 4000 कर्मचारी कार्यरत हैं । पिछले वर्ष महानगर पालिका की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण प्रशासन ने श्रमिकों को 9 हजार रुपये का सअनुदान अनुदान दिया था। इस वर्ष कोविड-19 के दौरान कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया है, जिसका उनको कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में इन कर्मचारियों के पीछे खड़ी रहने की जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की है। इस वर्ष भिवंडी मनपा की आर्थिक स्थिति ठीक बताई जा रही है। शासन की ओर से 20 करोड़ प्रतिमाह अनुदान मिल रहा है । महासघ ने मांग की है कि मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख व महापौर प्रतिभा विलास पाटील ने कर्मचारियों की मांग को सहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा शीघ्र ही दिवाली से पूर्व अनुग्रह अनुदान की घोषणा की जाए। इस अवसर पर भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष भानुदास भसाले ,महासचिव श्रीपत तांबे, उपाध्यक्ष मिलिंद पलसुले, बालाराम जाधव, मकसूद शेख, सुनील पठारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

एसबीआई कार्ड ने ‘आदित्य बिरला एसबीआई कार्ड’ लॉन्च के लिए आदित्य बिरला फाइनेंस के साथ की साझेदारी 

Aman Samachar

धार्मिक विवाद पैदा करने के लिए भाजपा को माफ़ी मांगनी चाहिए – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

खाड़ी किनारे डेब्रिज डालकर झोपड़पट्टी बनाने का कांग्रेस ने किया विरोध 

Aman Samachar

कोविड अस्पताल में डेढ़ लाख लेकर मरीज को भर्ती करने का मामला, महापौर से दिया जांच का आदेश

Aman Samachar

सिड्को की तर्ज पर जेएनपीटी प्रकल्पग्रस्तों को न्याय व नवी मुंबई के निवासियों को सेवा शुल्क में छूट –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

इस गर्मी में फ़नस्कूल बच्चों के लिए विशेष नई श्रेणी के खिलौने किया पेश 

Aman Samachar
error: Content is protected !!