Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पनवेल शहर के झोपड़पट्टी मुक्त शहर बनाने की संभावना बढ़ी , आवास योजना को मिली मंजूरी

पनवेल [ युनिस खान ] प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मंजूर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के अनुसार पनवेल मनपा क्षेत्र की गलिच्छ बस्तियों का विकास किया जायेगा । महासभा ने किफायती आवास के निर्माण के लिए इमारतों और बुनियादी ढांचे के निर्माण को मंजूरी दी है। इससे पनवेल शहर के जल्द ही झोपड़ी मुक्त होने की संभावना बढ़ने लगी है।  इसके अलावा भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर श्रम सफल योजना के तहत मुफ्त आवास उपलब्ध करने की योजना को मंजूरी मिली है।
महापौर डा कविता चौतमल की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आन लाइन महासभा में मनपा आयुक्त गणेश देशमुख ,अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रसाल, नगर सचिव तिलकराज खापर्डे, मनपा अधिकारी उपस्थित थे। महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने उन विवाहित महिलाओं को 50 हजार रुपये देने का फैसला किया है जिनके पति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।  साथ ही माता-पिता में एक को खोने वाले बच्चों को 25,000 रुपये और माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।  पनवेल मनपा की स्थापना पर आरेख के अनुसार, अतिरिक्त नगर अभियंता के पद को समान वेतनमान में जल अभियंता के पद से बदल दिया गया था। पनवेल मनपा की प्रभाग समिति ‘डी’ में गुरु शरणम भवन के सामने सड़क व रेन गटर को अपग्रेड किया जाएगा।  इसके अलावा, पनवेल परिवहन शाखा, नवी मुंबई द्वारा की गई मांग के अनुसार सामान्य निकाय ने यातायात वार्डन प्रदान करने की मंजूरी दी। प्रभाग समिति डी के तहत पनवेल में मुख्य बाजार सड़क के से लगी जगह में पे एंड पार्क करने के विषय पर चर्चा के बाद उसमें संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल इस योजना को महासभा में स्थगित कर दिया गया है।

संबंधित पोस्ट

  बैंक ऑफ बड़ौदा का वित्त वर्ष 2022 का शुद्ध लाभ 9 गुना बढ़कर 7,272 करोड़ रुपये हुआ 

Aman Samachar

डिजिकोर स्‍टूडियोज़ दर्शकों का ध्‍यान खींचने के लिये तैयार

Aman Samachar

ईटन इंडिया ने साल 2021 के अंत तक 700 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई

Aman Samachar

 ठाणे मनपा से सटे 14 गांवों को नवी मुंबई मनपा में शामिल करने की घोषणा

Aman Samachar

कोगोपोर्ट ने ऋषिकेश कुलकर्णी को भारत के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के रूप में किया पदोन्नत

Aman Samachar

नाला सफाई ठेकेदारों को 30 मई तक कार्य पूरा करने का मनपा आयुक्त ने दिया अल्टीमेटम

Aman Samachar
error: Content is protected !!