Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी में देह व्यापार से जुड़ी महिलाओं के बच्चों के लिए शुरू आश्रय केंद्र

भिवंडी [ युनिस खान ] हमेशा घृणा और तिरस्कार किये जाने वाले समाज को सेवा-उन्मुख रवैये के साथ काम करके समाज की मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता है . भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने इस आशय का उदगार व्यक्त किया है .वे महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल पर भिवंडी शहर के हनुमान टेकड़ी बस्ती में देहव्यापार से जुड़ी महिलाओं के तीन से दस वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए श्री साईं सेवा संस्थान की पहल पर नवजीवन निवारा केंद्र के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.
             कार्यक्रम का शुभारंभ मनपा आयुक्त देशमुख के तत्वावधान में बच्चों को शरण में ले जा रही मुक्ति एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया . इस अवसर पर अपर आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, ठाणे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेंद्र गायकवाड़, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चेतन काकड़े, नगर अभियंता एल.पी. गायकवाड़, ठाणे जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधीर सावंत, सदस्य शुभदा विधवान्स, साईं सेवा संस्था की अध्यक्ष डॉ. स्वाति खान सिंह, नवजीवन आश्रय केंद्र के निदेशक फादर मनु, फादर जॉर्ज आदि उपस्थित थे.
मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा कि जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के मार्गदर्शन में भिवंडी के हनुमान टेकडी क्षेत्र में वेश्यावृत्ति में लिप्त महिलाओं एवं उनके बच्चों की शिक्षा, देखभाल एवं पुनर्वास का काम किया जा रहा है .महेंद्र गायकवाड़, जिला महिला एवं बाल विकास संस्था में ऐसा हो रहा है,जो हर्ष की बात है .इस बारे में जानकारी देते हुए साईं सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉ. के.एस. महेंद्र गायकवाड़ ने स्पष्ट किया कि स्वाति सिंह (खान) द्वारा किए गए कार्यों के कारण ही बच्चों की शिक्षा, देखभाल और पुनर्वास की सुविधा  मुफ्त प्रदान की गई है. ये सभी बच्चे तीन से दस वर्ष की आयु के हैं, इसलिए उन्हें मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि वे शिक्षा की संस्कृति से परिचित हो सकें. डॉ. स्वाति सिंह खान ने विश्वास व्यक्त किया कि आश्रय स्थल बच्चों के जीवन से अंधकार को मिटाने और उनमें अच्छे नैतिक मूल्यों का संचार करने में सफल होगा. इस अवसर पर आयुक्त देशमुख ने हनुमान टेकरी क्षेत्र की महिलाओं से बातचीत करते हुए सभी से मतदाता पहचान पत्र बनवाने की अपील की . इस कार्यक्रम के बाद गणेश सोसायटी स्थित नवजीवन निवास गृह में आयोजित एक छोटे से कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे द्वारा नवजीवन निवारा केंद्र का उद्घाटन किया गया. चिकित्सा सेवाओं और आश्रय गृह के भवन को मनपा कर मुक्त करने के लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया.
Attachments area

संबंधित पोस्ट

बहुत जल्द रिलीज होगी भोजपुरी फ़िल्म खाकी मेरा ईमान

Aman Samachar

राजीव गांधी मेडिकल कालेज व अस्पताल के 250 हेल्थकेअर वाॅरियर्स को सुप्रयास फाउंडेशन ने किया सम्मानित

Aman Samachar

शिक्षा क्षेत्र में क्रन्तिकारी कार्य करने वाले स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद को आईआईटी समेत उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना का श्रेय

Aman Samachar

मध्य रेलवे मजदूर संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 100 दिव्यांग जनों को कम्बल व मास्क वितरित

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा और पैसालो ने छोटे आकार के आय का सृजन करने वाले ऋण प्रदान करने के लिए किया समझौता

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर किया पेंशनर्स लाउंज का शुभारंभ

Aman Samachar
error: Content is protected !!