Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

नाला सफाई ठेकेदारों को 30 मई तक कार्य पूरा करने का मनपा आयुक्त ने दिया अल्टीमेटम

भिवंडी [ युनिस खान ]  भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत 92 छोटे बड़े नालों को मिलाकर 42 हजार 685 मीटर लंबी नालों की साफ-सफाई का ठेका मनपा प्रशासन द्वारा टेंडर के माध्यम से  1करोड़ 49 लाख 88 हजार 117 रुपये में दिया गया है. मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने नाला सफाई ठेकेदारों को मानसून पूर्व 30 मई तक नाला सफाई किए जाने का अल्टीमेटम दिया है.
             गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा प्रशासन बरसात के पूर्व मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थित नालों की सफाई को लेकर गंभीर है. मनपा प्रशासन द्वारा शहर स्थित छोटे-बड़े कुल मिलाकर 92 नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी कर 1करोड़ 49 लाख 88 हजार 117 रुपये का ठेका भिवंडी मनपा अंतर्गत 5 प्रभागों में ठेकेदारों को दिया गया है. नाला सफाई ठेकेदारों में मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 1 का नाला सफाई ठेका उल्हासनगर स्थित ठेकेदार मैसर्स झा.पी.एंड कंपनी को 27 लाख 31 हजार 735 रूपये में व प्रभाग 2 का ठेका 27 लाख 25 हजार 664 रुपए, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 का ठेका रिशी कंस्ट्रक्शन कंपनी को 34 लाख 24 हजार 90 रुपए एवम प्रभाग समिति क्रमांक 4 में चंद्रिका कंस्ट्रक्शन कंपनी को 28 लाख 56 हजार 363 रुपए तथा प्रभाग समिति क्रमांक 5 में ठेकेदार तुषार मोहन चौधरी को 32 लाख 50 हजार 265 रुपए में टेंडर प्रक्रिया से आवंटित हुआ है.
         मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने नाला सफाई ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि मानसून के पूर्व ही सभी नालों  की पुख्ता तरीके से साफ सफाई की जानी चाहिए. टेंडर प्रक्रिया की शर्तों के तहत नाला सफाई कार्य समय से नहीं करने वाले व कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई कर बिल भुगतान रोका जाएगा.

संबंधित पोस्ट

नगर सेवकों की आवाज दबाने के मुद्दे को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की विरोधी पक्षनेता ने दी चेतावनी 

Aman Samachar

संत श्री कुलदीप महतो का निधन पर लोगों लिए अंतिम दर्शन

Aman Samachar

स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड ने अमित जैन को ग्लोबल सीईओ नियुक्त किया

Aman Samachar

नवी मुंबई के रेलवे स्टेशन पर कोविड टीकाकरण के विशेष केंद्र शुरू

Aman Samachar

स्कूल बस के इंजन में लगी आग, बड़ा हादसा टला 

Aman Samachar

भारत का दोपहिया वाहन का घरेलू उत्पादन घटकर 1.83 करोड़ हुआ

Aman Samachar
error: Content is protected !!