Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

नाला सफाई ठेकेदारों को 30 मई तक कार्य पूरा करने का मनपा आयुक्त ने दिया अल्टीमेटम

भिवंडी [ युनिस खान ]  भिवंडी मनपा क्षेत्र अंतर्गत 92 छोटे बड़े नालों को मिलाकर 42 हजार 685 मीटर लंबी नालों की साफ-सफाई का ठेका मनपा प्रशासन द्वारा टेंडर के माध्यम से  1करोड़ 49 लाख 88 हजार 117 रुपये में दिया गया है. मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने नाला सफाई ठेकेदारों को मानसून पूर्व 30 मई तक नाला सफाई किए जाने का अल्टीमेटम दिया है.
             गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा प्रशासन बरसात के पूर्व मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थित नालों की सफाई को लेकर गंभीर है. मनपा प्रशासन द्वारा शहर स्थित छोटे-बड़े कुल मिलाकर 92 नालों की सफाई के लिए टेंडर जारी कर 1करोड़ 49 लाख 88 हजार 117 रुपये का ठेका भिवंडी मनपा अंतर्गत 5 प्रभागों में ठेकेदारों को दिया गया है. नाला सफाई ठेकेदारों में मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 1 का नाला सफाई ठेका उल्हासनगर स्थित ठेकेदार मैसर्स झा.पी.एंड कंपनी को 27 लाख 31 हजार 735 रूपये में व प्रभाग 2 का ठेका 27 लाख 25 हजार 664 रुपए, मनपा प्रभाग समिति क्रमांक 3 का ठेका रिशी कंस्ट्रक्शन कंपनी को 34 लाख 24 हजार 90 रुपए एवम प्रभाग समिति क्रमांक 4 में चंद्रिका कंस्ट्रक्शन कंपनी को 28 लाख 56 हजार 363 रुपए तथा प्रभाग समिति क्रमांक 5 में ठेकेदार तुषार मोहन चौधरी को 32 लाख 50 हजार 265 रुपए में टेंडर प्रक्रिया से आवंटित हुआ है.
         मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने नाला सफाई ठेकेदारों को निर्देश दिया है कि मानसून के पूर्व ही सभी नालों  की पुख्ता तरीके से साफ सफाई की जानी चाहिए. टेंडर प्रक्रिया की शर्तों के तहत नाला सफाई कार्य समय से नहीं करने वाले व कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई कर बिल भुगतान रोका जाएगा.

संबंधित पोस्ट

तृतीय पंथियों को पहचान पत्र व प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया स्वास्थ्य परिक्षण 

Aman Samachar

वर्ष 2024 के चुनाव में विपक्ष को नहीं मिलेगा कोई उम्मीदवार – चंद्रशेखर बावनकुले

Aman Samachar

रेनो क्विड भारत की सबसे लोकप्रिय यूज्‍ड कार के रूप में उभरी

Aman Samachar

ओमीक्रोन वायरस से निपटने के लिए मनपा प्रशासन पूरी तरह सुसज्ज  – मनपा आयुक्त 

Aman Samachar

बढ़ती बिजली चोरी और घाटे से शील-मुंब्रा-कलवा में हो सकती है लोड शेडिंग

Aman Samachar

 इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करने वाली कंपनी, एका ने आज लॉन्च की अपनी पहली इलेक्ट्रिक बस- एका E9 

Aman Samachar
error: Content is protected !!