Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

शहर में कानून व सुव्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी –  योगेश चव्हाण

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी शहर के नागरिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने व कानून व्यवस्था के साथ अमन-शांति को कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने अपील की है। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा है कि कानून व्यवस्था को भंग करने वाले लोगों की खैर नहीं है, उनके विरुद्ध पुलिस सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।

          त्रिपुरा की घटनाओं के बाद महाराष्ट्र के अमरावती, नांदेड और मालेगाव में हुए हिंसक घटनाओं के संदर्भ में भिवंडी पुलिस द्वारा आयोजित शांतता कमेटी सदस्य व मस्जिद के ट्रस्टीयों की बैठक बुलाई गई। बैठक में भिवंडी पुलिस उपायुक्त चव्हाण ने शहर के नागरिकों से  अफवाहों पर विश्वास न करने और कानून व्यवस्था के साथ अमन-शांति को कायम रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। पुलिस उपायुक्त चव्हाण ने कहा कि भिवंडी शहर अब देश-विदेश में भी भाईचारे व अमन शांति के पैगाम देने वाले शहर के नाम से जाना जाता है। भिवंडी के नागरिकों ने हर कठिन समय में पुलिस का साथ देकर शहर की अमन शांति व कानून व्यवस्था को कायम रखा है और आगे भी इसी तरह कायम रखेंगे। पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहते हुए अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। यदि किसी ने किसी तरह की गड़बड़ करने की कोशिश की तो वह किसी भी जाति, धर्म, संप्रदाय का हो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस बैठक में भिवंडी पूर्व विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले, पश्चिम विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील वडके सहित सभी छह पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और बड़ी संख्या में भिवंडी पुलिस शांतता समिति के सदस्य व कई मस्जिद के ट्रस्टी शामिल थे।
           इस बैठक में अपने विचार रखते हुए शांतता समिति के सदस्यों ने कहा कि किसी राज्य या अन्य शहरों में हुई घटनाओं की पुनरावृति भिवंडी में नहीं होने दी जाएगी। भिवंडी शहर राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा कानून व्यवस्था को मानने वाला शहर है। यहां सभी जाति-धर्म के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। भिवंडी शहरवासी पुरानी घटनाओं भूल चुके है। अब भिवंडी शहर के तमाम जाति-धर्म के लोगों ने एक साथ अमन शांति के साथ रहना और जीना सीख लिया है। सभी वक्ताओं ने पुलिस को विश्वास दिलाया कि अन्य शहरों में भले कुछ भी हो, लेकिन भिवंडी में हर हाल पर अमन-शांति कायम रखी जाएगी।

संबंधित पोस्ट

नए कोरोना की आशंका के चलते जिले के सभी विद्यालय 16 जनवरी 2021 तक बंद रहेंगे – जिलाधिकारी

Aman Samachar

कम दर पर श्रीरंग सोसायटी के नागरिकों नगर सेवक के प्रयासों से टीका लगा 

Aman Samachar

चार मरीजों की मृत्यु मामले में वेदांत अस्पताल को जाँच समिति ने दी क्लीनचिट

Aman Samachar

मनपा ने 800 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त कर 40 हजार रुपये जुर्माना वसूला 

Aman Samachar

भिवंडी में सड़क बहाने से वाहन चालक व नागरिक परेशान

Aman Samachar

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन 28 जनवरी को ठाणे के गडकरी रंगायतन में -एड बी एल शर्मा

Aman Samachar
error: Content is protected !!