Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

ई-यूएनआई (पीएनबी) ने प्रतिष्ठित `उत्कर्ष पुरस्कार” डिजिधन अवार्ड 2019-20 जीता

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क]  देश के अग्रणी बैंकों में से एक यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया, अब पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी), ने प्रतिष्ठित `उत्कर्ष पुरस्कार” डिजिधन अवार्ड 2019-20 जीता है। यह अवार्ड वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन ( छोटे व माइक्रो बैंक वर्ग) में दूसरा सर्वाधिक प्रतिशत हासिल करने पर मिला है।

           इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना तकनीकी मंत्रालय की ओर से यह सम्मान आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत सरकार की ओर से आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव दौरान दिया गया है। डिजिधन अवार्ड 2019-20 का `उत्कर्ष पुरस्कार” श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री द्वारा माननीय राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी श्री राजीव चंद्रशेखर और पीएनबी के कार्यपालक निदेशक स्वरुप कुमार साहा की उपस्थिति में दिया गया।

          डिजिटल पेमेंट उत्सव में गरिमामयी उपस्थिति श्री अश्विनी वैष्णव, माननीय इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री की रही जिन्होंने मुख्य संबोधन दिया।श्री राजीव चंद्रशेखर, राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, श्री विनीत पांडे, सचिव, पोस्ट विभाग, श्री राजेंद्र कुमार अतिरिक्त सचिव, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, श्री स्वरुप कुमार साहा, कार्यपालक निदेशक, पीएनबी, श्री एस.एस. बोरा, महाप्रबंधक, डिजिटल बैंकिंग डिवीजन, पीएनबी और श्री महेन्द्र दोहरे, महाप्रबंधक, फिनटेक, पीएनबी अन्य महानुभावों के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहे।पीएनबी ने कार्यक्रम स्थल स्टेन आडीटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) में अपने डीबीडी व क्रेडिट कार्ड एवं एमएबी डिवीजन का एक स्टाल भी लगाया। समारोह का समापन डिजिटल पेमेंट संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाने और इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

संबंधित पोस्ट

अपनादल की अनुप्रिया पटेल के केंद्र में मंत्री बनने पर कुर्मी समाज ने दी बधाई

Aman Samachar

10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा 4 मार्च से 30 मार्च 2022 के दौरान कराने की घोषणा

Aman Samachar

यातायात समस्या का स्थाई हल निकालने के लिए पार्किंग की जगह सर्वेक्षण करने का निर्देश

Aman Samachar

फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस ने बी.एम.सी. को मानसिक स्वास्थ्य के संदेशों वाले 8500 मास्क किए भेंट 

Aman Samachar

उद्योगों के वार्षिक सर्वेक्षण की राज्य स्तरीय जागरूकता बैठक संपन्न

Aman Samachar

विशेष टीकाकरण सत्र में 53 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली बूस्टर डोज 

Aman Samachar
error: Content is protected !!