




ठाणे [ युनिस खान ] सेना के मैदान के खदान में भरे पानी में तैरने गए दो बच्चों के डूबने से मृत्यु हो गयी है। मनपा आपदा प्रबंधन व अग्निशमन दल के जवानों ने दोनों बच्चों के शवों को निकालकर कर वर्तक नगर पुलिस के हवाले कर दिया है।
मनपा आपदा प्रबंधन कक्ष अधिकारी संतोष कदम ने बताया कि कि आज रविवार की दोपहर सवा एक बजे ठाणे के शिवाई नगर रामबाग , उपवन में रहने 11 वर्षीय दो बच्चे सेना के मैदान के खड्डे में भरे पानी तैरने गए थे। पानी का अंदाज न होने से अभिशेष बबलू शर्मा [ 11 ] और कृष्णा मनोज गौड़ [ 11 ] दोनों डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही मनपा आपदा प्रबंधन व अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों की लाश लिकालकर वर्तक नगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कलवा की छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल भेज दिया है।