Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

एयू रॉयल वर्ल्ड एनआरई , एनआरओ सेविंग्स अकाउंट एवं डेबिट कार्ड इस फेस्टिवल सीजन आफर

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक ने इस फेस्टिव सीजन में अपने एनआरआई ग्राहकों के लिए प्रीमियम बैंकिंग और लाइफस्टाइल वाले प्रस्ताव एयू रॉयल वर्ल्ड के बल पर ढेर सारी सुविधाएं और लाभ प्रदान करने की घोषणा की है। कोरोना वायरस महामारी के बीच, ग्राहक तमाम जरूरी सावधानियां बरतते हुए बेहद सजग होकर बाहर निकलने लगे हैं | ऐसे समय में एयू रॉयल वर्ल्ड उन्हें दुनिया भर के बेहतरीन रेस्तरांओं और एयरपोर्ट्स के लाउंज तक पहुंच प्रदान करता है। जो लोग घर बैठे आराम से फिल्मों का आनंद लेना चाहते हैं, वे इस प्रोग्राम के तहत कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं।                                      भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनैंस बैंक अपने ‘एयू रॉयल वर्ल्ड’ के जरिए ऊंची ब्याज दर (7%* तक) और मासिक ब्याज भुगतान देकर एनआरआई के लिए बैंकिंग को एक मूल्यवान पेशकश बना देता है। ग्राहक दुनिया भर में यात्रा कर सकते हैं और एयू रॉयल वर्ल्ड के एनआरई वीजा सिग्नेचर डेबिट कार्ड के दम पर बिना कोई मार्क-अप शुल्क चुकाए ही सभी लेन-देन कर सकते हैं। ग्राहक को 24×7 के लिए एक समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर मिलेगा, जो बैंकिंग और वित्त-संबंधी तमाम जरूरतें पूरी करने के लिए उनके संपर्क का एकल बिंदु होगा। एनआरआई बैंक के सुपर ऐप एयू 0101 के माध्यम से भी एकाउंट का संचालन कर सकते हैं।

             एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर श्री उत्तम टिबरेवाल ने इन लाभों के बारे में विस्तार से बताया, “हम अपने एनआरआई ग्राहकों की बैंकिंग और वित्तीय जरूरतों को अच्छी तरह से समझते हैं, इसीलिए उनकी आकांक्षाओं और लाइफस्टाइल से तालमेल बिठाने के लिए हम अपनी सेवाओं को अनुकूलित करते हैं। एनआरआई भारत में अपने प्रियजनों की देखभाल सुनिश्चित करते हुए बेहतरीन ऑफर का आनंद उठा सकते हैं। इस ग्राहक वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एयू रॉयल वर्ल्ड डेबिट कार्ड एक साथ ढेर सारे लाभ प्रदान करता है, जैसे कि इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस, एक्सक्लूसिव डाइनिंग डिलाइट्स और इंटरनेशनल ब्रांडों पर डिस्काउंट आदि।”

संबंधित पोस्ट

ठाणे स्मार्ट सिटी के सिटीजन परसेप्शन सर्वे में वरिष्ठ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया

Aman Samachar

भारतीय घरेलू उत्पाद बाज़ार 15 फीसदी सीएजीआर से बढ़ता रहेगा

Aman Samachar

मेट्रो वैरिकेट से ट्रेलर टकराने से चालक घायल 

Aman Samachar

नेटाफिम एग्रीकल्चरल फाइनेंसिंग एजेंसी (NAFA) ने इक्विटी और ECB के माध्यम से 50 मिलियन डॉलर जुटाए

Aman Samachar

पानी की समस्या का निरकरण नहीं करने पर मनपा मुख्यालय पर निकालेंगे हंडा मोर्चा – संजय केलकर

Aman Samachar

अधूरे विकास कार्य 15 दिन में पूरे नहीं हुए तो राज्य सरकार से करेंगे जांच की मांग -अशरफ पठान

Aman Samachar
error: Content is protected !!