Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

बिजली बिल सब्सिडी को लेकर पावरलूम मालिक संगठनों ने कपडा मंत्री से सहयोग की मांग की  

भिवंडी [ युनिस खान ] महाराष्ट्र राज्य के विभिन्न शहरों के पावरलूम संगठनों के पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र राज्य के कपड़ा मंत्री से मिलकर बिजली बिल सब्सिडी के लिए आन लाईन आवेदन की अवधि बढाने की मांग की है। लिखित ज्ञापन में  27 हॉर्स पावर से अधिक बिजली प्रयोग करने वाले पावरलूम मालिकों को बिजली बिल में मिलने वाली सब्सिडी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में समय की वृद्धि के साथ साथ ऑनलाइन फार्म की शर्तों में सहूलियत देने की मांग की है।

              गौरतलब हो कि महाराष्ट्र स्टेट में पावरलूम उद्योग को बिजली बिल पर राज्य सरकार की तरफ से विगत कई वर्षो से सब्सिडी दी जाती है। वस्त्र उद्योग मंत्रालय की तरफ से पावरलूम उद्योग क्षेत्र में 27 हॉर्स पावर से अधिक बिजली का प्रयोग करने वाले पावरलूम मालिकों को बिजली बिल में सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आगे से ऑनलाइन फार्म भरने का आदेश दिया गया है। 32 कालम वाले फॉर्म ऑनलाइन भरना सभी के लिए अनिवार्य है। फार्म को भरकर जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 31 जनवरी 2021 तक तय की गई थी। जो पावरलूम मालिक फार्म समय से नहीं भरेंगे ऐसे पावरलूम मालिकों को बिजली बिल में सब्सिडी नहीं मिलेंगी। ऑनलाइन भरे जाने वाली फार्म में कई जानकारियों को लेकर पावरलूम मालिक असहमत थे। सूत्रों के अनुसार उसमें कई ऐसी शर्ते रखी गई थी जिसे पावरलूम मालिक पूरा नहीं कर सकते थे। इस बात को लेकर पावरलूम मालिक के संगठन ने इसका विरोध करते हुए फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ाने के साथ-साथ फार्म को ऑनलाइन के साथ ऑफलइन भरने तथा फार्म में भरने वाले कॉलम में छूट देने की मांग कपड़ा उद्योग मंत्रालय से की थी।  लेकिन कपड़ा उद्योग आयुक्तालय ने पावरलूम मालिक संगठनों की बात को अस्वीकार कर दिया था।  उक्त मुद्दे से राज्य के पावरलूम उद्योग के सामने बड़ा संकट आने वाला था क्योंकि इससे पावरलूम उद्योग को मिलने वाली बिजली बिल में सब्सिडी बंद हो सकती थी।
           इस बात को लेकर के राज्य के पावरलूम उद्योग संगठन के प्रतिनिधि कपड़ा मंत्री असलम शेख व कपड़ा राज्य मंत्री राजेंद्र पाटील यड्रावकर से पद्मानगर पावरलूम एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम वंगा, विष्णु डावखरे के साथ भिवंडी, सोलापुर, इचलकरंजी, मालेगाव के पावरलूम उद्योग व व्यापारी संगठनों  के प्रतिनिधि चंद्रकांत पाटील, अशोक स्वामी, राहुल खंजिरे, विनय महाजन, राजगोंडा पाटील, सुभाष बलवान, सूरज दुबे, सोलापुर के पेंटप्पा गड्डम आदि ने भेंट कर समस्या निराकरण की अपील की थी। उक्त संदर्भ में भिवंडी पद्मानगर पावरलूम एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम वंगा, विष्णु डावखरे ने बताया कि कपड़ा मंत्री ने उनकी समस्याओं को गौर से सुना और 27 हॉर्स पावर से अधिक बिजली प्रयोग करने वाले पावरलूम मालिकों को बिजली बिल में सब्सिडी देने वाले फार्म को भरने के लिए आगे का समय देने तथा ऑनलाइन भरे जाने वाले फार्म में दी गई शर्तों को कम करके देने के लिए पावरलूम संगठनों के पदाधिकारियों से एक प्रारूप तैयार कर देने के लिए कहा है। कपड़ा मंत्री के इस सुझाव पर राज्य के पावरलूम मालिकों ने फिलहाल राहत की सांस ली है। भिवंडी पद्मानगर पावरलूम वीवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम वंगा ने बताया की इस संदर्भ में शीघ्र ही राज्य के पावरलूम उद्योग से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों की एक बैठक मुंबई में आयोजित की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

रामनगर में आज से महायग्य व भंडारे का आयोजन 

Aman Samachar

भिवंडी के महर्षि वेदव्यास गुरुकुल में विद्यार्थी जीवन विकास स्पर्धा का आयोजन

Aman Samachar

 दयानंद चोरघे ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में किया प्रवेश

Aman Samachar

88 फीसदी इंटर-सिटी बसयात्री प्रीमियम इलेक्ट्रिक बसों का अनुभव करने के इच्छुक

Aman Samachar

आरबीआई का पेमेंट विजन छोटे शहरों के लोगों के लिए भी सकारात्मक – निपुण जैन

Aman Samachar

दिवा में अनधिकृत निर्माण के लिए जिम्मेदार एक लिपिक निलंवित , अनधिकृत निर्माण का मदद करने वालों पर दर्ज होगा फौजदारी मामला

Aman Samachar
error: Content is protected !!