Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

साई इंटरनेश्नल द्वारा वर्चुअल मंच पर आयोजित अदृष्टपूर्व ई-अनवाइंड 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवक ] 24 जनवरी, 2022 रविवार को साईं इंटरनेश्नल के कक्षा XI और XII (कॉमर्स व ह्युमेनिटीज़) के विद्यार्थियों ने इस प्रकार वर्चुअल मंच पर  पहली बार आयोजित किया | ऐसा अद्भुत और अदृष्टपूर्व ई-अनवाइंड इस वर्ष की  ई-अनवाइंड पिछले वर्षों की भौतिक रूप से होने वाली  अनवाइंड का प्रतिरूप ही है पर अंतर इतना भर है कि अपने-अपने घर के आरामदायक परिवेश में रहकर ही विद्यार्थी व अभिभावक इसका लुत्फ़ उठा सकेंगे |

ई-अनवाइंड से विद्यार्थी क्या ले जाएं 

  • उद्योगिता
  • नेतृत्त्व
  • सहभागिता
  • टीम-कार्य / टीम-निर्माण
  • सामंजस्य
  • अन्तर्वार्ता
  • आलोचनात्मक सोच(क्रिटिकल थिंकिंग)
  • नेगोशिएशन (Negotiation)
  • रचनात्मकता
  • स्थिरता (Persistence)

            अनवाइंड मानस संतान है हमारे संस्थापक डॉ विजय कुमार साहू की जिसे उन्होंने इस प्रकार विकसित किया ताकि यह विद्यार्थियों को अनोखा शिक्षण अनुभव देने के साथ ही उनमें मानवीय मूल्यों पर आधारित औद्योगिक मानसिकता का विकास कर सके | इस वर्ष ई-अनवाइंड की घोषणा मौजूदा चेयर पर्सन डॉ शिल्पी  साहू, साईं इंटरनेश्नल एजुकेशन ग्रुप ने विश्व प्रसिद्ध नृत्य शिल्पी तथा गुरु श्री शाश्वत जोशी की उपस्थिति में उदघाटन समारोह में किया |

           इस साल की 6 ट्रैक्स पर ऑन एयर होने वाली ई-अनवाइंड के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साई आँगन, साई इंटरनेश्नल स्कूल तथा साई इंटरनेश्नल रेसिडेन्शिअल स्कूल के नर्सरी से कक्षा XII के 11,250 प्रतिभागियों ने 24 वर्कशॉप्स, विभिन्न क्रिया-कलापों व प्रतियोगिताओं में भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद उठाया | यह एक-दिवसीय विद्यार्थी-केन्द्रित मेगा इवेंट दरअसल शिक्षणीय वर्कशॉप्स, मजेदार कार्यक्रमों तथा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्त्व(CSR) का सम्मिश्रित उत्सव था |

             इस मौके पर सायोनीयर्स तथा उनके अभिभावकों ने अपने-अपने संगीत व नृत्य कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को  तहे दिल से उपभोग किया |  वास्तविक पिक्टोरियल आइलैंड 3D से भी बड़े आइलैंड में अलग-अलग जगहों पर हेल्प डेस्क, ट्रैक लॉबी,  मेन  ऑडिटोरियम, ई-बूथ, एजेंडा और गेमिंग डेक  बने हुए थे | विशेष रूप से  अजेंडा ने विद्यार्थियों को यह समझने में मदद की कि इस पूरे आइलैंड में  क्या-क्या कार्यक्रम होंगे ताकि वे तदनुसार मस्ती भरे दिन की योजना बना सकें |

             विद्यार्थी व अभिभावकों के प्रदर्शन के अलावा जापानी शेफ, सिहो नाकागावा व टीम ने कूकरी वर्कशॉप के अंतर्गत बच्चों के साथ मिलकर कई मुखरोचक जापानी व्यंजन बनाए |  इसके अतिरिक्त देश-विदेश से आए कई टीमों ने विभिन्न वर्कशॉप्स्के माध्यम से विद्यार्थियों को कई कौशल सिखाए तथा प्रेरक सत्रों के द्वारा  उत्साहित भी किया | स्पिन द ह्वील, काहूट, गेस द लोगो, इमोशन बैटल, बीजीएम्आई, वेलोरेंट,पैकमेन, फुटबॉल आदि  ऑनलाइन खेलों ने बच्चों को आनंदित ही नहीं किया बल्कि उन्हें स्विगी-द फ़ूड पार्टनर के एक सप्ताह तक वैलिड रहने वाले कूपन जीतने के मौके भी दिए जिससे बच्चे बेहद उत्साहित नज़र आए | स्कूल के गोइंग ग्लोबल क्लब ने अपने बेहतरीन ट्रैक के साथ विद्यार्थियों को आभासी विश्व भ्रमण का सुअवसर प्रदान किया |

              ई-अनवाइंड के एक मंच ने खूबसूरत सामाजिक सन्देश वाली फिल्म-डूम्बो को प्रदर्शित किया | पूरे दिन भर चलने वाले कार्यक्रम का समापन मुख्य मंच पर आयोजित ‘सितारों की महफ़िल’ के साथ हुआ | इन सेलिब्रिटीज़ के मंत्रमुग्ध करने वाले प्रोग्रैम्स में मुख्य थे अग्रगण्य कत्थक डांसर व बॉलीवुड के प्रसिद्ध कोरिओग्राफर सावित्री जमेनिस का फ्यूज़न तथा आद्या क्रिएशंस की ओर से मानसी पाटिल की मुजिकल बैंड की सुरमई प्रस्तुती, अंकुर डोबरियाल का सुरीला बैंड तथा इंडियाज गॉट टैलेंट के फाइनलिस्ट संतोष कुमार सेठी की उँगलियों के जादुई स्पर्श से बने करिस्माई सैंड आर्ट |

              कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्त्व (CS) के अंतर्गत भुवनेश्वर व कटक के आसपास के जनजातीय इलाकों में वस्त्र बांटे गए |  इस विशिष्ट मौके पर अपना सुचिंतित विचार रखते हुए डॉ शिल्पी  साहू, साई इंटरनेश्नल एजुकेशन ग्रुप ने कहा-‘ यह देखकर अपार आनंदित हूँ कि हमारे सायोनीअर्स ई-अनवाइंड के लिए इतना बेहतरीन मंच सजाने में कामयाब हुए | यह निश्चित है कि जीवन-कौशल शिक्षण, नेतृत्त्व-निर्माण, उद्योगिता विकास तथा संवेदना को प्रोत्साहित करने वाले इस एक-दिवसीय सत्र को सायोनीयर्स ने ज़रूर पसंद किया होगा और इसका आनंद उठाया होगा | विद्यालय-समूह के संस्थापक चेयरमैन डॉ विजय कुमार साहू का सपना था ऐसे विश्व-नेतृत्त्व का निर्माण करना जो क्रिटिकल थिंकर, अंतर्दृष्टि व एकाग्र चिंतन-संपन्न समस्या-निवारक व उद्यमी भारतीय नागरिक हों |  मुझे अपने सायोनीयर्स को अपने ‘चेयरमैन सर’ के सपनों के राजमार्ग पर चलते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है |’

संबंधित पोस्ट

के.एम.ई.सोसाइटी द्वारा शिक्षक दिवस समारोह में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Aman Samachar

राज्य के पहले विशेष टीकाकरण कार्यक्रम में 16 तृतीयपंथियों ने लगाया टीका 

Aman Samachar

 मेडिका में ईसीएमओ में 45 दिनों के बाद मरीज स्वास्थ्य होकर टोरंटो लौटने के लिए तैयार 

Aman Samachar

13 जनवरी को भूमिपुत्र निर्धार परिषद, 24 जनवरी को हवाई अड्डा का कामबंद करने का आंदोलन – दशरथ पाटिल

Aman Samachar

आंघ्र प्रदेश की तर्ज पर ठाणे के कोरोना मरीजों का मुफ्त उपचार कराने की कांग्रेस ने की मांग 

Aman Samachar

संपत्ति कर व पानी बिल का भुगतान न करने पर दिवा की 84 दुकानें सील , 379 को नोटिस जारी

Aman Samachar
error: Content is protected !!