Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए ग्राम पंचायत से प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अपील

ठाणे [ युनिस खान  ] जिला परिषद के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 238 सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण का प्रस्ताव है।  जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा पाटिल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा भाऊसाहेब डांगड़े और उपाध्यक्ष सुभाष पवार ने अधिक से अधिक संख्या में ग्राम पंचायतों से अपील की है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 15 फरवरी 2022 तक प्रस्ताव पेश करें।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान जिला परिषद द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है।  इस अभियान के माध्यम से गांवों में विभिन्न सफाई कार्य किए जाते हैं।  वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्य योजना में जिले में 238 सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण हेतु सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 45 शौचालय स्वीकृत किए गए हैं, 28 शौचालय पूरे हो चुके हैं और 17 सार्वजनिक शौचालय प्रगति पर हैं।  यह जानकारी जल एवं स्वच्छता विभाग के परियोजना निदेशक दादाभाऊ गुंजाल ने दी।
जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों की सख्त जरूरत है जो भीड़भाड़ वाले स्थान, साप्ताहिक बाजार, पर्यटन स्थल, बस स्टैंड हैं।  खासकर महिलाओं के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जाए।  अतः जिन ग्राम पंचायतों में स्थान एवं जल उपलब्ध है, उन्हें समूह विकास अधिकारी के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के जिला कक्ष को दिये गये समय-सीमा में सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करना आवश्यक है।  सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए 3 लाख रुपये देय है, स्वच्छ भारत मिशन से 2 लाख 10 हजार रुपये और 15वें वित्त आयोग से 90 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है।

संबंधित पोस्ट

भिवंडी खारबाव मालोड़ी टोल नाके पर मनसे कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ 

Aman Samachar

खारघर हादसे में मृतकों के परिजनों को 25 लाख  रूपये व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें – नसीम खान

Aman Samachar

भिवंडी तालुका की सडकों का निरिक्षण कर दर्जेदार काम करने का पालकमंत्री ने दिया अधिकारीयों को निर्देश

Aman Samachar

एयू एस एफ बी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 44% से बढ़कर हुआ ₹387-करोड़

Aman Samachar

जिले में जलापूर्ति की समस्या सुलझाने के लिए टास्क फोर्स का गठन – जयंत पाटील 

Aman Samachar

ठाणे में पक्षी व प्राणियों के लिए स्मशान भूमि विकसित करने की मांग 

Aman Samachar
error: Content is protected !!