Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी खारबाव मालोड़ी टोल नाके पर मनसे कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ 

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी खारबाव मालोड़ी टोल नाका बंद करने की चेतावनी देते हुए मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है .मनसे के ठाणे पालघर अध्यक्ष अविनाश जाधव ने गुरूवार को को भिवंडी खारबाव मालोडी टोलनाका पर टोल वसूली बंद करने का संकेत दिया था . आज मनसे कार्यकर्ताओं ने टोलनाका पर तोड़फोड़ कर टोल बंद करा दिया .

             ठाणे ,पालघर मनसे जिला अध्यक्ष जाधव ने गुरूवार को भिवंडी खारबाव मालोड़ी टोलनाका पर टोल वसूली बंद करने का का संकेत दिया था . इसके बाद कुछ समय टोल वसूली बंद की गयी थी लेकिन शाम के बाद पुनः टोल वसूली शुरू की गयी .इसकी जानकारी मिलते ही मनसे कार्यकर्ताओं ने टोलनाके पर तोड़फोड़ कर टोल वसूली बंद कराया . गुरवार को जाधव ने कहा था कि इस टोल नाका पर टोल वसूली योग्य नहीं है . भिवंडी टोलनाका सुप्रीम कंपनी के प्रबंधन में है .हम सुप्रीम कंपनी को टोल बंद करने का संकेत दे रहे है यदि टोल वसूली बंद नहीं किया तो हम मनसे स्टाइल में बंद करेंगे .मनसैनिक चुप नहीं बैठेंगे . यदि मनसैनिक आक्रमक हुए इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी . जिस मार्ग पर यह टोलनाका है इस मार्ग पर सात आठ वर्षो से खड्डे ही खड्डे हैं .मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर लोगों में आक्रोश है .कंपनी की ओर मार्ग की मरम्मत व देखरेख उचित तरीके से नहीं की जा रही है जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है .जिसे लेकर मनसे ने टोल वसूली बंद न करने पर मनसे स्टाइल में आन्दोलन की चेतावनी दिया था .

संबंधित पोस्ट

अभिनेता एम आर पी झारखंड फिल्म आर्ट अवार्ड से सम्मानित

Aman Samachar

सासन पायनियर्स में वुड्स एक सुरक्षित रहने के लिए ‘बायोफिलिक बबल

Aman Samachar

अनधिकृत इमारतों की प्रदर्शनी लगाने की अनुमति देने की कांग्रेस नेता ने की मनपा आयुक्त से मांग 

Aman Samachar

एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (ACCA), यूके के साथ की साझेदारी

Aman Samachar

जानवरों का शोषण करने वाले उद्योगों के झूठ के बहकावे में न आने की अपील

Aman Samachar

फिल्म अभिनेत्री मीरा चौपडा के खिलाफ कानूनी सलाह के बाद कार्रवाई संभव –  आयुक्त 

Aman Samachar
error: Content is protected !!