भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी खारबाव मालोड़ी टोल नाका बंद करने की चेतावनी देते हुए मनसे कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है .मनसे के ठाणे पालघर अध्यक्ष अविनाश जाधव ने गुरूवार को को भिवंडी खारबाव मालोडी टोलनाका पर टोल वसूली बंद करने का संकेत दिया था . आज मनसे कार्यकर्ताओं ने टोलनाका पर तोड़फोड़ कर टोल बंद करा दिया .
ठाणे ,पालघर मनसे जिला अध्यक्ष जाधव ने गुरूवार को भिवंडी खारबाव मालोड़ी टोलनाका पर टोल वसूली बंद करने का का संकेत दिया था . इसके बाद कुछ समय टोल वसूली बंद की गयी थी लेकिन शाम के बाद पुनः टोल वसूली शुरू की गयी .इसकी जानकारी मिलते ही मनसे कार्यकर्ताओं ने टोलनाके पर तोड़फोड़ कर टोल वसूली बंद कराया . गुरवार को जाधव ने कहा था कि इस टोल नाका पर टोल वसूली योग्य नहीं है . भिवंडी टोलनाका सुप्रीम कंपनी के प्रबंधन में है .हम सुप्रीम कंपनी को टोल बंद करने का संकेत दे रहे है यदि टोल वसूली बंद नहीं किया तो हम मनसे स्टाइल में बंद करेंगे .मनसैनिक चुप नहीं बैठेंगे . यदि मनसैनिक आक्रमक हुए इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी . जिस मार्ग पर यह टोलनाका है इस मार्ग पर सात आठ वर्षो से खड्डे ही खड्डे हैं .मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर लोगों में आक्रोश है .कंपनी की ओर मार्ग की मरम्मत व देखरेख उचित तरीके से नहीं की जा रही है जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है .जिसे लेकर मनसे ने टोल वसूली बंद न करने पर मनसे स्टाइल में आन्दोलन की चेतावनी दिया था .