भिवंडी [ युनिस खान ] यात्रा के लिए बुक की गई ओला कार के चालक से पेशाब करने का बहाना कर यात्री उतर गया और मौके का फायदा उठाकर कार चालक को ढकेल बाहर गिरा कर कार लेकर फरार हो गया था.शिकायत के उपरांत कोन गांव पुलिस ने उक्त घटना में लिप्त नाबालिक चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार,स्विफ्ट डिझायर कार क्रमांक MH 03 BC 3655 का ओला कार चालक नितीन पडवल (घणसोली नवी मुंबई) चलाकर आजीविका चलाता था. घटना के अनुसार,सुबह ठाणे जांभली नाका से कल्याण जाने के लिए एक अज्ञात युवक ने कार बुक की थी. यात्री ने प्रवास के दौरान पिंपलास फाटा क्षेत्र में कार पहुंचने पर पेशाब करने के लिए कार रुकवाई.उसी दौरान कार चालक पडवल भी पेशाब करने नीचे उतरा. पेशाब कर रहे कार चालक पडवल को अकस्मात ही यात्री ने धक्का देकर नजदीक स्थित पत्थर पर गिरा दिया.सिर में गहरी चोट लगने के कारण कार चालक पडवल बेशुध हो गया.कार चालक की बेहोशी का फायदा उठाकर यात्री कार लेकर रफूचक्कर हो गया.कार चालक पडवल की शिकायत पर कोन गांव पुलिस नें ओला कार चोरी का मामला दर्ज किया.कोन गांव पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले के मार्गदर्शन में उप पुलिस निरीक्षक पराग भाट की टीम नें कार लेकर रफूचक्कर होने वाले नाबालिग चोर को कार में लगे हुए जीपीएस सिस्टम व मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर 24 घण्टे के दौरान ही खारी गांव सर्कल कलवा, ठाणे से दबोच कर कानून के हवाले किया है.