Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अन्यब्रेकिंग न्यूज़

न बैंड बाजा न शहनाई बगैर दहेज की शादी सम्पन्न

भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] उत्तर यादव युवा संघ द्वारा 23 वां यादव महोत्सव के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह अंतर्गत बगैर दहेज व बगैर बैंड बाजा की अनोखी शादी वरालदेवी रोड पद्मानगर स्थित नारायण गुरु हाल में संपन्न हुई. एकदम सादे तरीके से बेहद कम खर्च में हुई शादी भिवंडी शहर के साथ मुंबई व उपनगरों में चर्चा का विषय बनी है.
           गौरतलब हो कि जौनपुर निवासी  रामचंद्र यादव भिवंडी में पावरलूम कारखाने में कार्य कर परिवार की आजीविका चलाते हैं.कोरोना से पावरलूम कारखानों में आई भयंकर मंदी व बंदी के कारण आर्थिक तंगी के शिकार होने की वजह से उनकी सुपुत्री अनिता यादव का विवाह करने में अक्षम थे.उक्त जानकारी मिलते ही उत्तर यादव युवा संघ  राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव नें मानवता की मिशाल पेश करते हुए शादी में लगने वाला खानपान सहित अन्य जरूरी खर्च की जिम्मेदारी उठाते हुए 23 वां यादव महोत्सव के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह अंर्तगत शादी को संपन्न कराने का पुनीत कार्य किया  शादी में उपस्थित संघ के पदाधिकारियों ने कन्यादान में पांव पूजकर उपहार भेट दिए. उक्त अवसर पर अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव, राष्ट्रीय महासचिव विजयबहादुर यादव, अशोक यादव, रविन्द्रनाथ यादव, अभय यादव, झुल्लुर यादव, प्रकाशचंद यादव, शशिकांत यादव, रामाशंकर यादव,डाक्टर एनएल यादव, पी डी यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.
            कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव, लल्लन यादव, श्यामपाल यादव समेत भिवंडी जिला कमेटी से जुड़े तमाम सदस्यों का रहा है.शादी समारोह अवसर पर नेवी में एसएसआर पद पर नवनियुक्त रोहित चंद्रेश यादव व बगैर दहेज,बैंड बाजा विवाह के सूत्रधार आचार्य सूरजपाल यादव के साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सत्कार किया गया. सूरजपाल यादव ने भारी महंगाई के दौर में खर्चे से बचाव की खातिर समाज के अन्य वर्गों से भी बगैर बैंड बाजा एवं दहेज की शादी किए जाने का आह्वान किया है.

संबंधित पोस्ट

अमृता विश्वविद्यालय अलार्म 2021 अंतर्राष्ट्रीय वार्तालाप में वक्ताओं ने एंटीबायोटिक प्रतिरोध पर दी सलाह

Aman Samachar

कामकाज में तेजी लाने के लिए जिला परिषद कर्मियों के सामान्य तबादले की प्रक्रिया शुरू – डा भाउसाहेब दांगडे 

Aman Samachar

मनपा क्षेत्र में अनधिकृत इमारतों को अधिकृत बताकर ठगने का रैकेट सक्रिय – संजय घाडीगांवकर 

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने शुरू की बॉब 360 –  एक अल्पकालिक जमा योजना

Aman Samachar

वॉकहार्ट अस्पताल मुंबई सेंट्रल मे 3 महिनें दर्द से जुझ रही बॉक्सर मेघना काटे को मिली पीडा से मुक्ती

Aman Samachar

एससजेवीएन ने तीसरी तिमाही में 232.67 करोड़ रुपए के साथ कर पश्चात लाभ में 19% की वृद्धि दर्ज की 

Aman Samachar
error: Content is protected !!