Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कलमगांव अंडरपास का प्रस्ताव का प्रस्ताव भेजने का ठाणे जिला परिषद को आदेश

ठाणे [ युनिस खान ] ठाणे जिला परिषद को मध्य रेलवे लाइन पर शहापुर तालुका में अटगांव-तानशेत रेलवे स्टेशन के बीच कलमगांव में एक अंडरपास पुल (आरयूबी) के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।  राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक निरंजन डावखरे को लिखे पत्र में यह जानकारी दी है।
कलमगाँव, कानविन्दे, खारम्याचापाडा , हेदुपाड़ा, अंबतपाड़ा, पेंढारी गाँव के सैकड़ों ग्रामीण रेलवे लाइन के नीचे पुल पर यात्रा करते हैं।  हालांकि, यह संकरा रास्ता केवल छोटे वाहनों को ही पुल के नीचे से गुजरने की इजाजत देता है।  बड़े वाहनों को बाहर का चक्कर काटने पड़ते हैं।  इस इलाके में बस सेवा भी कुछ साल पहले एसटी ने बंद कर दी थी।  विधायक निरंजन डावखरे ने विधान परिषद के 2021 के सत्र में इन ग्रामीणों की दुर्दशा पर विशेष ध्यान देते हुए मुद्दा उठाया था .ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुशरिफ ने इस संबंध में पत्र भेजकर कार्रवाई शुरू करने की बात कही है।
कलमगांव में अंडरपास के संबंध में लोक निर्माण विभाग एवं महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के बीच समझौता हो गया है।  जिसके अनुसार, लोक निर्माण विभाग प्रवर्तन तंत्र के रूप में कार्य कर रहा है।  पत्र में कहा गया है कि अटगांव-तानशेत रेलवे स्टेशन के बीच कलमगांव में आरयूबी के निर्माण के संबंध में जिला परिषद के लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव करने का निर्देश दिया गया है। इस कार्रवाई से कलमगांव में अंडरपास के काम में तेजी आने की उम्मीद है।

संबंधित पोस्ट

पावर लिफ्टिंग के स्वर्ण पदक जीतने वाली सुष्मिता देशमुख का राकांपा ने किया स्वागत 

Aman Samachar

डालमिया सीमेंट भारत के श्री महेन्‍द्र सिंघी को आईसीआर और फर्स्‍ट कंस्‍ट्रक्‍शन काउंसिल के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्‍मानित

Aman Samachar

लक्‍स इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड मेन्‍स इनरवियर सेगमेंट में बाजार में अपनी हिस्‍सेदारी करेगी दोगुना

Aman Samachar

एयू शॉपिंग धमाका देगा त्यौहारों की खरीदारी पर ज़्यादा बचत

Aman Samachar

शेयर ऑटो रिक्शा पर रोक , कोरोना के नियमों का उलंघन करने वाले 767 ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई

Aman Samachar

कोरोना आर्थिक संकट से रहात देते हुए मनपा ने गणेशोत्सव मंडलों का मंडप किराया किया माफ़

Aman Samachar
error: Content is protected !!