Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

सिम्फ़नी को चौथी तिमाही में 64 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] एयर कूलर बनाने वाली कपनी सिम्फनी लिमिटेड का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021 -22 की चौथी तिमाही में 1 . 58 प्रतिशत बढ़कर 64 करोड़ रूपये हो गया। सिम्फनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2020 -21 की जनवरी -मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 63 करोड़ रहा था।

         कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 13 . 27 प्रतिशत बढ़कर 384 करोड़ रूपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 339 करोड़ रूपये थी। सिम्फनी को घरेलू बाजार से 170 करोड़ रूपये जबकि वैश्विक बाजार से 214 करोड़ रूपये की आय हुई।  तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च 17 . 87 प्रतिशत बढ़कर 310 करोड़ रूपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 263 करोड़ रूपये रहा था। इसके अलावा 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021 -22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 13 . 08 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 121 करोड़ रूपये पर पहुंच गया।

    वित्त वर्ष 2020 -21 में यह 107 करोड़ रूपये था। सिम्फनी ने एक अन्य सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए दो रूपये अंकित मूल्य के शेयर पर 300 प्रतिशत या छह प्रतिशत का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी ने अचल बाकेरी को पांच साल के लिए फिर प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

संबंधित पोस्ट

टॉर्क फार्मा ने “मल्टीपावर” ब्रांड के तहत अपना नवीनतम न्यूट्रास्युटिकल पेश किया

Aman Samachar

 कमिंस जेनसेट उपयोगकर्ताओं के लिए रेट्रोफिट उत्सर्जन नियंत्रण डिवाइस (आर.ई.सी.डी) लॉन्च 

Aman Samachar

भिवंडी के नए मनपा आयुक्त म्हसाल ने अपना पदभार संभाला 

Aman Samachar

शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए 30 नवंबर तक विशेष अभियान

Aman Samachar

समाजसेवी राजकुमार सिंह का जन्मदिन मना

Aman Samachar

रेनॉ इंडिया एक पूर्ण विकसित हिंदी वेबसाइट लॉन्च करने वाला पहला फोर-व्हीलर ऑटोमोटिव ब्रांड बना

Aman Samachar
error: Content is protected !!