Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

नकली पुलिस की लूट से महिलाओं में असुरक्षा का भय

भिवंडी [ युनिस खान ] पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद मुंबई-नासिक महामार्ग पर नकली पुलिस बनकर महिलाओं के जेवरात लूटने की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. आए दिन महामार्ग पर महिलाओं के जेवरात लूटने की घटनाओं से सुरक्षा को लेकर महिलाओं में भारी चिंता फैली है. सूत्रों की माने तो नकली पुलिस 3 महीने के भीतर कई  महिला यात्रियों सहित वाहन चालकों को अपना शिकार बना चुके है लेकिन अभी तक  आरोपी पुलिस की पहुंच से कोसों दूर हैं  .ताजा घटनाक्रम में 4 अज्ञात लुटेरे ने नासिक महामार्ग से उल्हासनगर अपने भतीजे की शादी में रिक्शा से जा रही कादिंवली निवासी निता हेमू जेठमलाणी (60)  को अपना नया शिकार बनाते हुए उनके जेवरात लूट लेने की घटना को अंजाम दिया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 लोगों ने रिक्शा से उल्हासनगर जा रही निता हेमू जेठमलाणी को डोंगराली फाटा पर रोककर कहा कि हम पुलिस वाले है.आगे  छिनौती का भय है लिहाजा अपने जेवर उतार कर बैग में रख लो.महिला को विश्वास में लेकर 1 लाख 20 हजार रूपये कीमत के जेवरात  ले लिये और जेवरात को कागज में बांधने का बहाना कर उनके जेवरात हाथ की सफाई से बदली कर चले गयें.कुछ देर उपरांत कागज खोलने पर उन्हें कंकड़ मिले तो ठगे जाने का अहसास हुआ. पीड़ित महिला नें फौरन कोनगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 170,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अभिजीत पाटिल कर रहे हैं.

संबंधित पोस्ट

घनसोली विभाग में अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ मनपा ने की तोडू कार्रवाई

Aman Samachar

धनतेरस और दीपावली के दौरान रेनो ने 3000 से अधिक कारों की डिलीवरी 

Aman Samachar

भिवंडी आईल गोदाम में भीषण आग

Aman Samachar

सिड्को की तर्ज पर जेएनपीटी प्रकल्पग्रस्तों को न्याय व नवी मुंबई के निवासियों को सेवा शुल्क में छूट –  एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

इमारत का छत गिरने से दो लोगों की मृत्यु , 1 घायल, 73 परिवार स्थानांतरित

Aman Samachar

राकांपा के प्रमाणपत्र वितरण शिविर में 957 आवेदन , 234 को मौके पर प्रमाण पत्र वितरित 

Aman Samachar
error: Content is protected !!