भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भिवंडी में गोदाम में आग लगने की घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा है.दो-तीन दिन के अंतराल में गोदाम क्षेत्र में कहीं न कहीं आगजनी की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं.काल्हेर गांव के रेतीबंदर रोड़ पर स्थित एक इंडस्ट्रियल आयल गोदाम में भीषण आग लगने की घटना दोपहर के समय घटित हुई है.आगजनी के कारण गोदाम में रखा भारी मात्रा में आयल जलकर राख हो गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी ने कड़ी मशक्कत करने के बाद लगभग 3 घंटे में आग पर काबू पाया लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार काल्हेर गांव के रेती बंदर रोड़ पर बने गोदामों में अवैध रूप से केमिकल,आयल, ज्वलनशील पदार्थ आदि रखा गया है। इसी क्षेत्र में रोहन टेंडर नामक एक गोदाम आज दोपहर में भीषण आग लग गयी. आग लगने के कारण गोदाम में रखा 60-70 ड्रम आयल पूरी तरह से जल कर राख हो गया हैं.घटना की जानकारी मिलने पर नारपोली पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पहुँच कर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.. गोदाम बंद होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.