Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राकांपा के प्रमाणपत्र वितरण शिविर में 957 आवेदन , 234 को मौके पर प्रमाण पत्र वितरित 

ठाणे [ युनिस खान ] राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित प्रमाण पत्र वितरण शिविर को नागरिकों ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है।  एक ही दिन में करीब 957 लोगों ने विभिन्न प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन किया।  इनमें से 234 को मौके पर प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं और शेष 723 को दो दिनों में प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
          राकांपा नेता व सांसद सुप्रिया सुले के जन्मदिन के अवसर पर राकांपा की ओर से वागले इस्टेट के सेंट लॉरेंस जूनियर कॉलेज में गृहनिर्माण मंत्री डा जितेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में ठाणे-पालघर जिलाध्यक्ष आनंद परांजपे ने प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया था।  इस शिविर में आवास प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र , वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र का डा आव्हाड के हाथों नि:शुल्क वितरित किया गया।  इस शिविर से लगभग 957 लोग लाभान्वित हुए।  इस दौरान तहसीलदार कार्यालय की ओर से मौके पर ही विभिन्न परीक्षण कराकर लगभग 234 व्यक्तियों को प्रमाण पत्र जारी किया गया।  ऐसे में समय के अभाव में जिन 723 लोगों को प्रमाण-पत्र नहीं मिला, उन्हें अगले दो दिनों में प्रमाण-पत्र दे दिया जाएगा।
          इस समय डा आव्हाड ने कहा कि स्कूल शुरू होने के बाद छात्रों और अभिभावकों को विभिन्न प्रमाणपत्रों की जरूरत होती है। इन प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए अभिभावकों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ता है।  इस समस्या से बचने के लिए राकांपा हर साल सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित करती है।  इस अवसर पर आनंद परांजपे ने कहा, ‘राज्य में कितनी भी उथल-पुथल क्यों न हो;  हालांकि राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने हमें जनहित में काम करना सिखाया है। हमने सुप्रिया सुले के जन्मदिन और राजर्षि छत्रपति  शाहूजी महाराज की जयंती पर यह योजना शुरू की गयी।
          इस आयोजन को सफल बनाने के लिए परिवहन समिति के सदस्य नितिन, पूर्व नगर सेवक अमित सरैया, महिला अध्यक्ष श्रीमती सुजाता घाग, युवा अध्यक्ष विक्रम खमकर, सामाजिक न्याय विभाग के अध्यक्ष कैलास हावले, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजानन चौधरी, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दीपक क्षत्रिय हॉकर्स प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिन पंधारे, शहर कार्यकारिणी सदस्य प्रभाकर सावंत, रवींद्र पालव , अजीत सावंत, सिल्वेस्टर डिसूजा, मिलिंद बनकर, शिवा कालूसिंह, संतोष सहस्त्रबुद्धे, दिलीप लोखंडे, प्रवीण भानुशाली, विधानसभा क्षेत्र के कार्यकारी अध्यक्ष विजय भामरे, विक्रांत घाग, प्रखंड अध्यक्ष समीर पेंधारे, नीलेश कदम, विशाल खामकर, तुकाराम गायकवाड़ , मुर्तुजा अंसारी , विजय शिंगवन ,दिनेश सोनकांबले  फिरोज पठान हितेंद्र पांचाल आदि ने विशेष प्रयास किया है।

संबंधित पोस्ट

अतिसार से होने वाली बाल मृत्यु रोकने के लिए जिला परिषद की आज से विशेष मुहीम शुरू

Aman Samachar

जिले के 15 शिक्षकों को जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार से किया गया सम्मानित 

Aman Samachar

हाईवे पर हादसे में बाइक सवार की मौत,साथी गंभीर घायल

Aman Samachar

कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार महाराष्ट्र को मदद करे – नसीम खान

Aman Samachar

मनपा में भाजपा गटनेता पद पर मनोहर  डुंबरे की नियुक्ति की महापौर ने महासभा में की घोषणा 

Aman Samachar

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ठाणे शहर पुलिस ने पठाया देशभक्ति का पाठ

Aman Samachar
error: Content is protected !!