Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

 बकरा ईद व अषाढ़ी एकादशी भाईचारा व अमन शांति से मनाएं – योगेश चौहाण

भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] ईद उल अजहा व आषाढ़ी एकादशी त्योहार को भाईचारा व शांतिपूर्वक मनाने के लिए भिवंडी पुलिस की तरफ से आयोजित पीस कमेटी की बैठक में भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहाण ने कहा कि नागरिकों को सभी धर्मों का सम्मान करते हुए आपस में भाईचारा और अमन शांति के साथ कानूनी दायरे में अषाढ़ी एकादशी और बकरीद का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाएं.
        न्यायालय व सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. बैठक में भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चौहाण, एसीपी सुनील वडके, एसीपी प्रशांत ढोले, मनपा उपायुक्त दीपक जिंझाड़, मनपा विधि अधिकारी एड अनिल प्रधान सहित सभी 6 पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
           गौरतलब हो कि आगामी 10 जुलाई को हिन्दू धर्म की आषाढ़ी एकादशी और मुस्लिम धर्म का बकरीद त्यौहार एक ही दिन है.जिसको लेकर भिवंडी पुलिस की तरफ से पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन पुलिस संकुल हाल में किया गया. बैठक में मनपा अधिकारी, टोरेंट पावर अधिकारी, पीस कमेटी के सदस्य, मस्जिदों के ट्रस्टी, मौलाना तथा कुरैशी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त चौहाण और मनपा उपायुक्त  जिंझाड़ ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद भिवंडी मनपा द्वारा बकरा ईद त्योहार के उपलक्ष में बनाए जाने वाला अस्थाई कुर्बानी केंद्र इस बार नहीं बनाया जाएगा.
          मुस्लिम समुदाय के जिन लोगों को छोटे जानवरों की कुर्बानी देनी है उन्हें एनजीओ के माध्यम से आवेदन करने पर बिना विवादित प्राइवेट खुली जगह पर कुर्बानी सेंटर बनाने की अनुमति नियम कानून के तहत पूरी जांच के बाद तत्काल दी जाएगी.इसके लिए मनपा में अलग से खिड़की बनाई जाएगी किसी भी त्योहार को मनाने के लिए किसी को किसी प्रकार की रोक नहीं है, लेकिन सभी को नियम कानून के अंतर्गत रह करके ही त्यौहार मनाना होगा.इस संदर्भ में मनपा उपायुक्त दीपक  जिंझाड़ ने बताया कि मनपा की तरफ से साफ सफाई, पानी की आपूर्ति, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तथा कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेष को उठाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. किसी को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी सभी लोग नियम कानून के दायरे में रहकर के त्यौहार को भाईचारा और अमन शांति पूर्वक मनाएं.

संबंधित पोस्ट

लाखों रूपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज

Aman Samachar

एक अगस्त से होने जा रहे हैं ये बदलाव, खत्म हो रही है इन कार्यों की समयसीमा, आपके लिए जानना जरूरी

Admin

चारकोट फुट का वॉकहार्ट अस्पताल, मुंबई सेंट्रल में ग्रोथ फैक्टर कॉन्सेंट्रेट थेरेपी से सफलतापूर्वक किया गया इलाज 

Aman Samachar

आकाशीय बिजली गिरने से अरसठ वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु

Aman Samachar

प्रतियोगी परीक्षा का तुलनात्मक और विश्लेषणात्मक तरीके से करें अध्ययन – शैलेन्द्र मिश्रा 

Aman Samachar

 समाजरत्न पुरस्कार से डॉ. संतोष सावंत हुए सम्मानित 

Aman Samachar
error: Content is protected !!