भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] टोरेंट पावर कंपनी की लाख कोशिशों के बावजूद बिजली चोरी के मामलों पर अंकुश नहीं लग रहा है. टोरेंट पॉवर कंपनी के अधिकारियों की टीम ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 78 हजार 500 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा कर 3 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
मिली जानकारी के अनुसार,टोरेंट पावर कंपनी के सहायक व्यवस्थापक हार्दिक कुमार केशवलाल गोंडलिया द्वारा शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत के अनुसार, इस्लामपुरा निवासी मोमिन अरबाज अबरार ने अपने मकान नंबर 24/1 में 16 अप्रेल 2021 से 16 फरवरी 2022 के दरमियान बिजली मीटर बाॅक्स के इनकर्मिग टर्मिनल से अवैध कनेक्शन कर 6,163 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1 लाख 45 हजार 216 रूपये की बिजली चोरी किया.इसी तरह नागांव -1,औलिया मस्जिद के पास दिलबरी अपार्टमेंट में रहने वाले शेख करूद्दीन अब्दुल समद व किरायेदार आदम खान ने टोरेंट पॉवर के पीलर से अवैध कनेक्शन कर 5,755 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1 लाख 33 हजार 283 रूपये की बिजली चोरी किया है.शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के बाद बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शांतिनगर पुलिस कर रही है.