Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

बाबा रामदेव का योग शिबिर व महिला सम्मेलन शुक्रवार 25 नवम्बर को ठाणे में

 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फाडनवीस होंगे मुख्य अतिथि

ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] योगगुरु स्वामी बाबा रामदेव का योग शिबिर शुक्रवार 25 नवम्बर को ठाणे में आयोजित किया गया है। दुसरे सत्र में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है।  इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे , उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फाडनवीस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी चन्द्रकुमार जाजोडिया और राकेश मोदी ने दी है।

           उन्होंने बताया कि ठाणे के बालकुम ढोकाली के हाइलैंड गार्डन मैदान में शुक्रवार को सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे के दौरान बाबा रामदेव का योगशिबिर होगा। इसके बाद उसी स्थान में बाबा रामदेव की शिष्या साध्वी आचार्या डा देवप्रिया के मार्गदर्शन में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसके आयोजक पतंजलि योगपीठ , हरिद्द्वार , महिला पतंजलि योग समिति मुंबई एवं मधुसुदन ग्रुप मुंबई की ओर से पूरी तैयारी की गयी है। मोदी ने बताया कि वर्ष 2016 में ठाणे के दादोजी कोडदेव स्टेडियम और पटनी ग्राउंड में बाबा रामदेव का योग शिबिर का आयोजन किया गया था।  दोनों शिबिर में ग्राउंड भर गया था। लोगों को स्वस्थ्य व निरोगी बनाने और मिलावटी खाद्य पदार्थ से दूर रखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया है।                     पारिवारिक कलह दूर करने , पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने , भारतीय भाषा में वैदिक शिक्षा के माध्यम से डाक्टर , इंजिनियर बनाने का प्रयास किया जायेगा जिससे हमारे देश के डाक्टर , इंजिनियर देश छोड़कर विदेश नहीं जाएँ। मिलावटी खाद्य पदार्थ से बचने और कम खर्च में देशी दवा उपचार को बढ़ावा देने का प्रयास पतंजलि के माध्यम से किया जा रहा है। पतंजलि में गरीबों का कम दर में उपचार किया जाता है। आज विश्व के 200 देशों में बाबा रामदेव ने आयुर्वेद को मान्यता दिलाई और योग को पहुँचाया है। चन्द्रकुमार जाजोडिया और राकेश मोदी ने पास लेकर शिबिर में आने की अपील किया है उन्होंने कहा है कि एक पास पर चार लोगों के प्रवेश की व्यवस्था है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए जलपान , भोजन आदि का प्रबंध किया गया है।

संबंधित पोस्ट

शिवशांती प्रतिष्ठान की ओर से आरपीएफ जवानों का किया गया सम्मान

Aman Samachar

तीन शातिर चोर गिरफ्तार , 5.64 लाख का मॉल बरामद

Aman Samachar

नाबालिग लड़की का शोषण करने वाला ढोंगी बाबा गिरफ्तार

Aman Samachar

महाराष्ट्र में गत चौबीस घंटे में 34 हजार 031 नए मरीज , 594 मरीजों की मृत्यु

Aman Samachar

  एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने लॉन्‍च किया डिजिगोल्‍ड – ग्राहकों के लिये सोने में निवेश करने का डिजिटल प्‍लेटफॉर्म

Aman Samachar

कोपरी में निःशुल्क रंगोली प्रदर्शन

Aman Samachar
error: Content is protected !!