Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पुलिस में झूठे मामले दर्ज कराये जाने से परेशान शिवसेना व भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाई न्याय की गुहार

ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना शिंदे गुट व भाजपा पदाधिकारियों ने झूठे आरोप में फसाने और जान का खतरा होने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है . उनका कहना है तथाकथित भाजपा नेत्री रिदा रसीद के कहने के अनुसार काम न करने पर उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराया है . आगे उनके ऊपर हमला कराने की आशंका बनी हुई है .

आज पत्रकार परिषद बुलाकर शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के मुंब्रा कलवा अल्पसंख्यक विभाग के संयुक्त संगठक शादाब शेख ने आरोप लगाया कि रिदा रसीद ने उन्हें प्रतिबंधित मीट की सप्लाई करने के लिए कहा जिसका हमने इंकार कर दिया . इसके चलते उसने मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है .मेरी जान को खतरा है और भी मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराये जा सकते हैं . इसी तरह भाजपा अल्पसंख्यक पदाधिकारी मोहम्मद कासिफ फारूकी ने आरोप लगाया है कि मेरे खिलाफ रिदा ससीद ने 324 ,325 के तहत झूठे मामले दर्ज कराया है .शब्बीर के खिलाफ 354 का मामला दर्ज कराने का प्रयास किया गया लेकिन जांच में आरोप झूठा पाए जाने पर पुलिस ने उसे ख़ारिज कर दिया . उन्होंने कहा है कि भाजपा की आड़ लेकर वह अपने विरोधी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है . जिसने विधायक के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करके गिरफ्तार कराने का प्रयास किया उन्हें अग्रिम जमानत लेना पड़ा है . वह सामान्य नागरिक व कार्यकर्ताओं को किस हद तक परेशान कर सकती है इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है . वह महिला होने का गलत फायदा उठा रही है . उसके द्वारा परेशान किये जा रहे और भी लोग सामने आने वाले है . शादाब शेख और मोहम्मद कासिफ फारूकी ने मांग की है कि पुलिस पहले सच्चाई की जाँच करने के बाद ही मामला दर्ज करे .

संबंधित पोस्ट

ठाणे कलवा में खारभूमि हड़पने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

Aman Samachar

सिडबी ने वित्तीय समाधान के लिए एचडीएफसी बैंक लिमिटेड से किया समझौता 

Aman Samachar

महिला अत्याचार के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर राकांपा ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान 

Aman Samachar

आर्थिक महामंडल व परशुराम जयंती का सार्वजनिक अवकाश राष्ट्रीय स्तर पर हो घोषित

Aman Samachar

स्वच्छ नवी मुंबई हाफ मैराथन में 3250 नागरिकों व 500 धावकों ने लिया हिस्सा 

Aman Samachar

यातायात के लिए कलवा खाड़ी पर बने तीसरे पुल को खोला जाय – डा जितेन्द्र आव्हाड  

Aman Samachar
error: Content is protected !!