Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

टीएमटी बस स्टाप चोरी की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

ठाणे [ युनिस खान ] नौपाड़ा के ए के जोशी स्कूल के पास स्थित टीएमटी बस स्टॉप दो बार चोरी होने की घटना के बाद तीसरी उक्त बस स्टाप को बनाया गया है। भाजपा नगर सेवक संजय वाघुले के  इस मुद्दे को उठाने के बाद बस स्टॉप को फिर से स्थापित किया गया है।  टीएमटी प्रशासन ने पुलिस को बताया है कि चोरी के पीछे दुकानदारों का हाथ हो सकता है।
               कई वर्षों से शहर के मध्य स्थित ए के  जोशी स्कूल के पास मनपा परिवहन सेवा टीएमटी का एक स्टॉप है। जिसका शेड 28 जुलाई  को गायब होने क मामला सामने आया।   इसके बाद नौपाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।  इस गंभीर मामले को नगर सेवक संजय वाघुले ने उठाया। नगर सेवक अशोक वैती ने भी शिकायत दर्ज कराई है। नगर सेवक वाघुले ने तत्काल परिवहन समिति के अध्यक्ष विलास जोशी को पत्र लिखकर स्टॉप को फिर से कर्यान्वित कराने की मांग की थी।  उसके बाद इस स्थान पर स्टील का बस स्टॉप बनाया गया। हालांकि, 18 अगस्त के बाद इसे फिर से चोरी कर लिया गया। अंतत: नगर सेवक संजय वाघुले के पीछे लगने के बाद टीएमटी ने एक बार फिर ए. के  स्कूल के पास जोशी का बस स्टॉप बनाया गया है।
             नौपाड़ा के महत्वपूर्ण स्थानों पर दुकानें बस स्टॉप से बाधित हैं। तो कुछ दुकानदार बस स्टॉप को हटाने की कोशिश करते हैं।  हालांकि ए के जोशी स्कूल के पास दो बार बस स्टॉप की जिस तरह से  चोरी हुई है वह हर नागरिक को  हैरान करने वाली है। बस स्टॉप चोरी की घटना की नगर सेवक वाघुले ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उक्त क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे बस स्टाप की बार बार चोरी किये जाने की जांच की जानी चाहिए। 

संबंधित पोस्ट

ईटन इंडिया ने साल 2021 के अंत तक 700 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई

Aman Samachar

पानी पिलाओ जीव बचाओ अभियान पक्षी, प्राणियों के लिए बना सहारा

Aman Samachar

पुणे की ज्वेलर्स की दूकान में सेंधमारी करने पटना हवाई अड्डे से मुंबई हवाई अड्डे पर उतरते ही तीन आरोपी गिरफ्तार

Aman Samachar

स्वतंत्रवीर सावरकर फिल्म के माध्यम से जय परशुराम सेना ने दर्शकों में जगाया राष्ट्रभक्ति 

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमण के साथ ‘ग्रीन राइड – एक पहल स्वच्छ हवा की ओर’ को हरी झंडी दिखाई

Aman Samachar

चक्रवात से जिले में 3 लोगों की मृत्यु , शहर में 159 पेड़ व सुरक्षा दीवार गिरने से आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त

Aman Samachar
error: Content is protected !!