Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी बाबा जाधव एड बी एल शर्मा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित 

ठाणे [ युनिस खान ] राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के मंच एड बी एल शर्मा स्मृति पुरस्कार एक ईमानदार सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी बाबा जाधव को देकर सम्मानित किया गया। हिंदी भाषी एकता परिषद व राजस्थानी सेवा समिति की ओर से आयोजित 30 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में देश की रक्षा करते भारतीय सेना के शहीद नायक सुधाकर नामदेव भट को महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शहीद जवान की पत्नी प्रतिभा भट ने पुरस्कार स्वीकार किया। इस दौरान गडकरी रंगायतन में उपस्थित श्रोताओं ने नम आँखों से सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए सलाम किया।
      वरिष्ठ समाजसेवी व साहित्यप्रेमी एड बी एल शर्मा ने ठाणे में 29 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन करने के बाद उनका निधन हो गया। उनके जेष्ठ भ्राता ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता व एड दरम्यान सिंह बिष्ट के संयोजन में 30 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवि व वरिष्ठ पत्रकार हरी मृदुल को डा हरिवंशराय बच्चन साहित्यरत्न पुरस्कार ,मराठी अभिनेता चिन्मय मांडलेकर को छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन में प्रति वर्ष की तरह तीन पुरस्कारों के अलावा पहली बार ओमप्रकाश शर्मा के सुझाव पर सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी जाधव को एड बी एल शर्मा स्मृति पुरस्कार दिया गया है। कवि सम्मेलन का संचालन हास्य सम्राट शशिकांत यादव  ने किया। सुश्री कविता तिवारी, शम्भू शिखर, प्रियांशु गजेंद्र , पार्थ नवीन, मुन्ना बैटरी, सुश्री साक्षी तिवारी आदि ने कविता पाठ कर लोगों का मनोरंजन किया।
     अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कवि सम्मेलन करने वाले अपने भाई एड बी एल शर्मा को हमने खोया है। उनका सपना था कि अगले वर्ष 30 वां कवि सम्मेलन करेंगे। आज संयोजक एड. बिष्ट और आयोजन समिति ने ने 30 वें कवि सम्मेलन का सफल आयोजन किया। सहसंयोजक अरुण जोशी और आयोजन समिति के अनुरोध व जिम्मेदारी लेने पर आगे एड शर्मा की स्मृति में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। कवि सम्मेलन में उद्योगपति अजिताभ बच्चन , यातायात पुलिस उपायुक्त डा विनय कुमार राठोड , एड रवि प्रकाश जाधव , श्वेता शालिनी , डा सुशील इन्दोरिया , प्रदीप गोयंका , एड विनय बनवारीलाल शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

हिन्दी फिल्म देवदास व हम दिल दे चुके सनम की गवाह एन डी स्टूडियो का एक हिस्सा आग से जलकर खाक

Aman Samachar

सेहत व तंदुरुस्ती की कसौटी पर पिछड़ रहे हैं स्कूली बच्चे ,स्पोर्ट्ज़ विलेज के स्वास्थ्य सर्वेक्षण से हुआ खुलासा

Aman Samachar

भिवंडी में 7 दिन पूर्व हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Aman Samachar

समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का 11 दिसम्बर को प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

Aman Samachar

‘विरासत आर्ट्स एंड हेरिटेज फेस्टिवल’ का दून वैली में होगा 15 दिन के सांस्‍कृतिक महोत्‍सव 

Aman Samachar

स्टर्लिंग जेनरेटर ने धरती को अधिक हरा-भरा बनाए रखने के लिए रेट्रोफिट एमिशन कंट्रोल डिवाइस किया लॉन्च

Aman Samachar
error: Content is protected !!