Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

‘विरासत आर्ट्स एंड हेरिटेज फेस्टिवल’ का दून वैली में होगा 15 दिन के सांस्‍कृतिक महोत्‍सव 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] रूरल आंत्रप्रेन्‍योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्‍चरल हेरिटेज (रीच) द्वारा आयोजित विरासत आर्ट्स एंड हेरिटेज फेस्टिवल के 26वें संस्‍करण की शुरूआत इस साल 9 अक्‍टूबर को होगी। इस फेस्टिवल का समापन सिटी ऑफ लव’- देहरादून के बीआर आम्‍बेडकर स्‍टेडियम में 23 अक्‍टूबर को होगा।

        यह फेस्टिवल एफ्रो-एशिया की सबसे बड़ी धरोहर एवं लोकजीवन उत्‍सव’ के नाम से लोकप्रिय है। इसका उद्घाटन शाम 6.00 बजे होगा जिसके बाद आगंतुकों को उत्‍तराखण्‍ड की पारंपरिक नृत्‍य एवं संगीत प्रस्‍तुतियां देखने का मौका मिलेगा। अपनी 26वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित विरासत फेस्टिवल में कई बेहतरीन कलाकारों की जबर्दस्‍त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। इन कलाकारों में वडालीसअश्विनी भिड़ेसुरेश वाडकरप्रहलाद सिंह तिपानियाओस्‍मान मीरकुमरेशआदि जैसे सांस्‍कृतिक जगत के विभिन्‍न क्षेत्रों से ताल्‍लुक रखने वाले दिग्‍गज शामिल हैं।

15 दिनों तक चलने वाला यह फेस्टिवल लोगों के लिए एक ऐसा मंच है जहां वे शास्‍त्रीय संगीत एवं नृत्‍य के जाने-माने उस्‍तादों द्वारा कला, संस्‍कृति और संगीत का बेहद करीब से अनुभव कर सकते हैं। इस फेस्टिवल में परफॉर्म करने के लिये नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इस फेस्टिवल में एक क्राफ्ट्स विलेजक्विज़ीन स्‍टॉल्‍सएक आर्ट फेयरफोक म्‍यूजिकबॉलीवुड-स्‍टाइल परफॉर्मेंसेसहेरिटेज वॉक्‍सआदि होंगे। यह फेस्टिवल देश भर के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्‍कृतिक धरोहर और उसके महत्‍व के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा जानकारी प्राप्‍त करने का मौका देता है। फेस्टिवल का हर पहलूजैसे कि आर्ट एक्जिबिशनम्‍यूजिकल्‍सफूड और  हेरिटेज वॉक भारतीय धरोहर से जुड़े किसी पारंपरिक मूल्‍य को दर्शाता है।

इस उद्घाटन पर रीच के संस्‍थापक एवं महासचिव आरके सिंह ने कहाकोविड-19 के कारण हमारे आस-पास की दुनिया काफी बदल गई हैलेकिन देश-दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ लोक परंपराओं, संस्‍कृति और कला को दिखाने के लिए एक प्‍लेटफॉर्म प्रदान करने का हमारा उत्‍साह बहुत अधिक बढ़ा है। हम हर साल विरासत में सबसे बेहतरीन पारंपरिक कलाकारी और सांस्‍कृतिक निधियों को प्रस्‍तुत करने और उसे बढ़ावा देने के लिये काम करते हैंजोकि देश के कई क्षेत्रों की शोभा बढ़ाता है। हमारा मानना है कि विरासत 2022 पिछले वर्षों की तरह ही सफल होगाक्‍योंकि यह आपको लुभाने और संगीत तथा संस्‍कृति के एक और यादगार रोमांचक सफर पर ले जाने का वादा करता है।” 

रीच के विषय में: 

रूरल आंत्रप्रेन्‍योरशिप फॉर आर्ट एंड कल्‍चरल हेरिटेज (रीच) एक 1995 में स्‍थापित एक गैर-लाभकारी संस्‍था हैजो मुख्‍य रूप से स्‍वास्‍थ्‍य और कला एवं संस्‍कृति के क्षेत्र में काम करती है। इसका प्राइमरी ऑफिस देहरादूनउत्‍तराखण्‍ड में है। रीच की स्‍थापना शहरी परिदृश्‍यों में चल रही आधुनिकता की लहर को रोकने के मिशन से हुई थी। रीच ने देहरादून में विरासत फेस्टिवल से अपना सफर शुरू किया था और फिर भारत की कलासंस्‍कृति और धरोहर से जुड़े सांस्‍कृतिक मूल्‍यों को बढ़ावा देने के लिये कई परियोजनाओं पर काम किया है। 

संबंधित पोस्ट

राकांपा नेता शरद पवार के जन्मदिन के उपलक्ष में108 सफाई कर्मी कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित 

Aman Samachar

स्पीचबॉट के साथ ग्राहक की कॉल को कभी मिस न करने का रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का वादा

Aman Samachar

 डॉ. नेहा शाह ने टॉरेंट जीतो ठाणे हाफ मैराथन 2022 के लिये सेहत और तंदुरुस्‍ती के दिए जरूरी सुझाव

Aman Samachar

भिवंडी में किरन वीमेंस वेलफेयर सोसायटी के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन

Aman Samachar

राज्य परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने खोपट एसटी बस डिपो का दौराकर दिए आवश्यक निर्देश 

Aman Samachar

कोरोना को नियंत्रित करने में राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पूरी तरह विफल – चंद्रकांत पाटील

Aman Samachar
error: Content is protected !!