Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

फ़्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ नारेबाजी कर लोगों ने मुंब्रा में किया विरोध प्रदर्शन 

ठाणे [ युनिस खान ]  फ्रांस में एक टीचर ने पैगंबर मोहम्मद का कारटून बनाने वाले टीचर का समर्थन और इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने को लेकर पूरी दुनिया में  फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के विरुद्ध नारजगी है। आज मुंब्रा में
 फ्रांस राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कलर लोगों ने उनके पोस्टर पर चप्पल बरसाया है।  मुंब्रा नगर सेवक अशरफ पठान शानू और रिकॉर्ड फेडरेशन की ओर से फ्रांस के राष्ट्रपति के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया गया। दारुल फलाह मस्जिद के पास प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाये , इस्लाम आतंकवाद से नाता नहीं रखता, मोहम्मद पैगंबर अमन के पैगंबर थे, दुनिया में शांति  फैलाने आए थे, इस तरह के नारे लगाए और फ्रांस के राष्ट्रपति यौम आतंकवादी हो , तुम किसी मजहब को आतंकवाद कैसे घोषित कर सकते हो इस तरह नारेबाजी कर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसे दौरान नगर सेवक अशरफ पठान शानू ने बताया कि हम आज देख रहे हैं कि भारत में भी एमपी और यूपी के सीएम ने फ्रांस के विरोध में प्रदर्शन करने वालों को चेतावनी दी है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम हर जगह प्रदर्शन करेंगे जब तक के गुस्ताख ए रसूल माफी नहीं मांग लेते आप उसके बदले में हम पर चाहे एफ आई आर करो *चाहे जान क्यों न चली जाए* लेकिन गुस्ताख ए रसूल बर्दाश्त नहीं करेंगे। शानू पठान ने कहा दुनिया भर में आतंकवादी हमले हो रहे हैं कहीं मस्जिद में भी गोलियां चली कहीं चर्च में चली तो क्या आप हर हमला करने वालों को उनके धर्म से जोड़ कर देखोगे।  उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में आतंकवाद को बढ़ावा देने या कोई भी धर्म आतंकवाद नहीं सिखाता हर धर्म दुनिया में अमन और शांति का पैगाम लेकर आया है। आप अमन और शांति इस दुनिया में कायम रहने दो। शानू पठान ने कहा कि किसी भी दौर में किसी ने भी आज तक पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की है और न ही आगे की जाएगी।

संबंधित पोस्ट

फैमिली केयर हॉस्पिटल्स लिमिटेड का राइट्स इश्यू 07 फरवरी, 2023 को बंद होगा

Aman Samachar

ठाणे जिले के तीनों लोकसभा क्षेत्रों में 26 अप्रैल से उम्मीदवारों के नामांकन प्रक्रिया शुरू – अशोक शिनगारे 

Aman Samachar

मनपा में सत्ताधारी रही शिवसेना के पांच साल के भ्रष्टाचार का  काला चिट्ठा प्रकाशित करेगी भाजपा  

Aman Samachar

प्रेमिका से मारपीट मामले की गहन जांच के लिए एसआयटी गठित , मुद्दा विधानसभा में उठाने की आशंका

Aman Samachar

माता अमृतानन्दमयी मठ के स्वयंसेवियों द्वारा यूक्रेन के शरणार्थियों की अथक सेवा 

Aman Samachar

त्योहारों के आगमन के साथ ही बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने “ख़ुशियों का त्योहार” की शुरुआत की

Aman Samachar
error: Content is protected !!