Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मनपा में सत्ताधारी रही शिवसेना के पांच साल के भ्रष्टाचार का  काला चिट्ठा प्रकाशित करेगी भाजपा  

ठाणे [ युनिस खान ] मुंबई मनपा के साथ ठाणे मनपा में सत्ताधारी शिवसेना के  पांच साल के कार्यकाल के दौरान ठाणे में किए गए भ्रष्टाचार की भाजपा पोल खोलेगी। यही नहीं ठाणे में भ्रष्टाचार के 50 विभिन्न मामलों पर एक काली पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी और कार्नर सभा के साथ शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी पूर्व सांसद किरीट सोमैया, भाजपा विधायक एवं जिलाध्यक्ष निरंजन डावखरे और विधायक संजय केलकर ने आज भाजपा के ठाणे कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी है।
            भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि  मनपा में सत्तारूढ़ शिवसेना ने कोविड आपदा समेत पिछले पांच वर्षों के दौरान विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है। नागरिक सुविधाओं, बॉलीवुड पार्कों, थीम पार्कों, बीएसयूपी सहित 50 से अधिक मामलों में भ्रष्टाचार हुआ है।  इस मामले में भ्रष्टाचार का सबूत देते हुए एक काली किताब प्रकाशित की जाएगी।  प्रदर्शनी वीडियो क्लिप और तस्वीरों से भी भरी जाएगी। विधायक निरंजन डावखरे और विधायक संजय केलकर ने बताया कि शिवसेना के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश भाजपा शहर के अलग-अलग हिस्सों में बैठक के माध्यम से करेगी।  भाजपा के पूर्व नगर सेवकों और पदाधिकारियों की कमेटी गठित की गई है।  पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने लोगों से ठाणे मनपा में  व्याप्त भ्रष्टाचार के अनुभव को भाजपा कार्यालय भेजने की अपील की। पत्रकार सम्मेलन  में पूर्व नगर सेवक संजय वाघुले, मनोहर डुंबरे,, शहर महासचिव विलास साठे और मनोहर सुखदरे भी मौजूद थे।
         पूर्व सांसद किरीट सोमैया, विधायक निरंजन डावखरे और विधायक संजय केलकर ने आज मनसुख हिरेन के घर जाकर परिवार से मुलाकात की।  सोमैया ने कहा कि एनआईए ने स्पष्ट किया है कि मनसुख आरोपी नहीं बल्कि पीड़ित था।  अत: तीन माह बाद हिरेन परिवार को राहत मिली है। सोमैया ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हिरेन परिवार से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि हम अगले हफ्ते एनआईए के अधिकारियों से मिलकर यह पता लगाएंगे कि प्रदीप शर्मा और सचिन वाजे को पुलिस बल में फिर से कैसे नियुक्त किया गया।

संबंधित पोस्ट

एमएमआरडीए के घरों के वितरण में गड़बड़ी की जांच के समिति गठित करने की मांग

Aman Samachar

राज्य में 15 दिन के कड़े प्रतिबन्ध के लिए कार्य योजना बनाने का मुख्यमंत्री ने निर्देश

Aman Samachar

मुस्लिम बाहुल्य भिवंडी में मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न 

Aman Samachar

रेती माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में 30 लाख रूपये के 5 सेक्शन पम्प जब्त

Aman Samachar

शहर के विभिन्न इलाकों में कांग्रेस ने एक साथ किया खड्डा भरो आन्दोलन 

Aman Samachar

राज्य सरकारी कर्मचारी संगठन जिला ठाणे शाखा की ओर से आयोजित किया रक्तदान शिविर 

Aman Samachar
error: Content is protected !!