Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

एमएमआरडीए क्षेत्र की विकास योजनाओं को फास्ट ट्रैक पर लाने व भिवंडी – कल्याण मेट्रो मार्ग में बदलाव का आदेश 

ठाणे [ युनिस खान ] ठाणे समेत एमएमआरडीए क्षेत्र में कुछ वर्षों से तेजी से जनसँख्या बढ़ी है।  जनसँख्या की तुलना में मूलभूत सुविधाओं के प्रकल्प प्रलान्वित हैं।  संपूर्ण क्षेत्र के विकास को गति देने वाले  प्रकल्प को फास्ट ट्रैक पर लाने का निर्देश नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने एमएमआरडीए को दिया है। इसी तरह भिवंडी – कल्याण मेट्रो मार्ग में कुछ बदलाव करने का निर्देश एमएमआरडीए को दिया है।

       आनंद नगर नाका से साकेत एलिवेटेड महामार्ग , कोपरी से पटनी खाड़ी पुल , कोलशेत से गायमुख खाड़ी मार्ग ,तीनहाथ नाका रिमोल्डिंग प्रकल्प , पूर्व मुक्त मार्ग का घाटकोपर से ठाणे तक विस्तार ,  कोलशेत , कासर वडवली व गायमुख के पीछे के इलाके को जोड़ने वाले पुल , नवीन ठाणे ग्रोथ सेंटर आदि महत्वपूर्व प्रकल्प शामिल है।  इस सभी प्रकल्पों के शीघ्र शुरू करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का हैं।  नगर विकास मंत्री आर ए राजीव के समक्ष सभी प्रकल्पों का प्रस्तुतीकरण किया गया। ठाणे  विधायक के नाते शिंदे खुद कई वर्षों  उक्त विकास योजनाओं के लिए राज्य   सरकार व एमएमआरडीए से प्रयास कर रहे थे। पुणे ,नासिक ,अहमदाबाद ,जे एन पी टी आदि के लिए जाने वाले वाहनों के चलते ठाणे शहर की सडकों पर यातायात जाम की समस्या होती है। नागपुर – मुंबई समृद्धि महामार्ग का अंत ठाणे के निकट होने वाला है।  इसी तरह भिवंडी व कल्याण इलाके में एमएमआरडीए के माध्यम ग्रोथ सेंटर विकसित किया जाने वाला है। जिसके चलते यातायात की गंभीर समस्या होने वाली है जिसे देखते हुए प्रकल्प का जांच की जाने वाली है।  सोमवार को प्रकल्पों कि प्रस्तुतीकरण पर नगर विकास मंत्री शिंदे ने समाधान व्यक्त किया है। उन्होंने सभी प्रकल्पों को फ़ास्ट ट्रैक पर लाने का निर्देश देते हुए नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया है।  ठाणे , कल्याण , डोंबिवली , भिवंडी आदि इलाके में यातायात समस्य का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी प्रकल्पों के लिए कई वर्षों से प्रयास अब इन प्रकल्पों से यातायात समस्या का स्थाई हल निकलने वाला है।  ऐसा विश्वास नगर विकास मंत्री शिंदे ने व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर सभी प्रकाल्प्न का नियोजन किया गया है।  ठाणे भिवंडी ,कल्याण मेट्रो मार्ग के भिवंडी से कल्याण के ड्राफ्ट के बारे में अनेक शिकायतें मिली।  कल्याण का बहुत कम क्षेत्र मेट्रो से जुड़ने लोग सेवा से वंचित रह रहे थे। जिससे इस मार्ग के ड्राफ्ट को बदलने का निर्देश नगर विकास मंत्री शिंदे ने दिया है।

संबंधित पोस्ट

टीकाकरण के साथ आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट बढ़ाने का आयुक्त ने दिए निर्देश

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा हिंदी में व्‍हाट्सएप बैंकिंग सेवा का शुभारंभ

Aman Samachar

सड़क पर चलती टीएमटी बस में लगी आग , बड़ा हादसा टला

Aman Samachar

केनरा बैंक द्वारा सबसे पहले हवाई इश्तेहार का प्रदर्शन

Aman Samachar

कोरोना काल में माता पिता को गवाने वाले 959 बच्चों व 669 विधवाओं को के पुनर्वास व मदद का जिलाधिकारी ने दिया आदेश

Aman Samachar

शातिर चैन स्नेचर को हिरासत में लेकर पुलिस ने उजागर किए तीन मामले

Aman Samachar
error: Content is protected !!