Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कांग्रेसी विचारधारा स्वीकार कर देश में सामाजिक भाईचारा बढ़ाने की सीख शरद पवार ने दिया – डा. जितेन्द्र आव्हाड 

ठाणे [ युनिस खान ] राकांपा प्रमुख शरद पवार का परिवार कभी कांग्रेसी न होकर शेकाप से जुड़ा था। उस परिवार में जन्म लेकर वे लोकशाही के लिए वे कांग्रेसी विचार धारा अपना कर देश को सामाजिक एकता उन्होंने सिखाया। इस आशय का उदगार राकांपा नेता व राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डा. जितेन्द्र आव्हाड ने व्यक्त किया है।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के 80 वें जन्मदिन के अवसर पर ठाणे शहर में रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया। शिबिर में 134 लोगों ने रक्तदान किया है।

                    गडकरी रंगायतन में सफाई कर्मचारियों को कोविड योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कोरोना के चलते शरद पवार   सीधे नागरिकों नहीं मिलने के चलते  राकांपा की ओर वर्च्युअल अभिष्टचिंतन समारोह का आयोजन किया गया। मंच पर शरद पवार , अजीत पवार ,प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील , सांसद सुप्रिया सुले आदि उपस्थित थी। समारोह करीब 358 तहसील के 4 लाख कार्यकर्ता शामिल हुए। ठाणे शहर में गृहनिर्माण मंत्री डा आव्हाड के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 7 विभागीय नेताओं ने शरद पवार जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी।  डा. आव्हाड ने अपने   चहेते नेता शरद पवार के कार्यों  गौरव करते हुए  उनका आशीर्वाद मिलने  लिए कृतज्ञता   व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि शेकाप की विचारधारा वाले परिवार में जन्मे शरद पवार के कांग्रेस की विचारधारा को स्वीकारने के बाद यशवंतराव चव्हाण ने उन्हें अपना मानसपुत्र माना। चव्हाण और पवार में अनेक बार संघर्ष भी हुआ लेकिव वह संघर्ष प्रेम का था। आज देश में चीन के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है। 1962 में भारत चीन युद्ध हुआ उस समय पुणे में चीन के विरोध में शरद पवार ने मोर्चा निकला था आगे वह देश के रक्षा मंत्री बने। शरद पवार   राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं ,बहुआयामी व्यक्तित्व हैं। 1990 – 91 में डावोस में दिए शरद पवार के भाषण को सुनने के बाद प्रख्यात अर्थशास्त्री व तत्कालीन केन्द्रीय वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने तारीफ किया था। मुंबई बम  विस्फोट के बाद 48 घंटे में शेयर मार्केट को होने वाले भारी नुक्सान से उन्होंने बचा लिया। जिन लोगों ने शरद पवार के  खिलाफ टिप्पणी किया उन्हीं को साथ लेकर उन्होंने समस्या का समाधान किया। कार्यक्रम का नियोजन शहर जिला राकांपा अध्यक्ष आनंद परांजपे  किया। मंच पर मनपा विरोधी पक्षनेता प्रमिलाताई केनी ,प्रदेश महासचिव व मनपा में पार्टी के गटनेता नजीब मुल्ला , मिलिंद पाटील , हनुमंत जगदाले ,महिला अध्यक्षा सुजाता घाग ,युवती अध्यक्षा पल्लवी जगताप राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस अध्यक्ष प्रफुल्ल कांबले समेत अनेक राकांपा नगर सेवक व पदाधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर का ड्रग रैकेट कनेक्शन भिवंडी से जुड़ा

Aman Samachar

मनपा अस्पताल में भर्ती के लिए आई नर्सों को फर्श पर बैठाने का राकांपा ने किया विरोध 

Aman Samachar

लाक डाउन में बंद धार्मिक स्थलों व शिक्षा संस्थाओं का बिजली बिल माफ़ कराने की मांग 

Aman Samachar

सड़कों की दुर्दशा को लेकर मनसे ने किया चक्काजाम आंदोलन

Aman Samachar

एसटी के बेड़े में शामिल होंगी पांच हजार इलेक्ट्रिक और दो हजार डीजल बसें

Aman Samachar

धार्मिक स्थल खोलने की मांग को लेकर मनसे ने किया वृजेश्वरी मंदिर के सामने घंटानाद आन्दोलन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!