Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

लाक डाउन में बंद धार्मिक स्थलों व शिक्षा संस्थाओं का बिजली बिल माफ़ कराने की मांग 

ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना लाक डाउन के चलते धार्मिक स्थल बंद रहने से चंदा व अनुदान नहीं आया जिससे संस्थाओं की आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो गयी है। धार्मिक स्थानों व शिक्षण संस्थाओं के तीन माह की बिजली बिल माफ़ करने की मांग का निवेदन जनता दरबार में राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डा. जितेन्द्र आव्हाड को दिया गया है।
                 धार्मिक स्थलों व शिक्षा संस्थाओं का बिजली बिल माफ़ कराने की मांग को लेकर जमीयतुल उलेमा मुंब्रा के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद आयूब खान ,कारी अब्दुल रजाक खान ,कारी मखदूम ,हाफिज अयाज ,हाफिज हुजैफा  मौलाना फैजान आदि का प्रतिनिधि मंडल गृहनिर्माण मंत्री डा. आव्हाड को ज्ञापन दिया है।  जिसके कहा गया है कि 7 माह से लाक डाउन के दौरान धार्मिक स्थल व मदरसा बंद रहने से चंदा व अनुदान नहीं आया। लोगों का काम धंधा बंद होने से आम लोगों को घर का जरुरी खर्च उठाना मुश्किल हो गया।  मस्जिद ,मदरसा व अन्य धार्मिक स्थलों में बंदी के चलते चंदा नहीं आने से उक्त संस्थाओं की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है। उन्हें सहायता के लिए आपसे निवेदन है कि लाक डाउन व बंदी के दौरान का बिजली बिल माफ़ कराने की कृपा करें। गृहनिर्माण मंत्री डा. आव्हाड ने सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया है।

संबंधित पोस्ट

बिजली सब्सिडी बहाली की घोषणा से पावरलूम उद्योग मालिकों में खुशी  

Aman Samachar

सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का उपयोग करने वालों से मनपा ने वसूले 1 लाख , 20 हजार रूपये जुर्माना 

Aman Samachar

रूद्र प्रतिष्ठान को मिला राज्य सरकार का वनश्री पुरस्कार 

Aman Samachar

फलों के जूस की बिक्री वाले ज्युस सेंटर पर मनपा की कार्रवाई

Aman Samachar

सडकों की शीघ्र मरम्मत नहीं कराया तो राकांपा भारी वाहनों का शहर में आवागमन रोकेगी – आनंद परांजपे

Aman Samachar

कुत्ते के जन्मदिन पर ‘रक्तदान शिविर’ का आयोजन.

Aman Samachar
error: Content is protected !!