ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना लाक डाउन के चलते धार्मिक स्थल बंद रहने से चंदा व अनुदान नहीं आया जिससे संस्थाओं की आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो गयी है। धार्मिक स्थानों व शिक्षण संस्थाओं के तीन माह की बिजली बिल माफ़ करने की मांग का निवेदन जनता दरबार में राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डा. जितेन्द्र आव्हाड को दिया गया है।
धार्मिक स्थलों व शिक्षा संस्थाओं का बिजली बिल माफ़ कराने की मांग को लेकर जमीयतुल उलेमा मुंब्रा के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद आयूब खान ,कारी अब्दुल रजाक खान ,कारी मखदूम ,हाफिज अयाज ,हाफिज हुजैफा मौलाना फैजान आदि का प्रतिनिधि मंडल गृहनिर्माण मंत्री डा. आव्हाड को ज्ञापन दिया है। जिसके कहा गया है कि 7 माह से लाक डाउन के दौरान धार्मिक स्थल व मदरसा बंद रहने से चंदा व अनुदान नहीं आया। लोगों का काम धंधा बंद होने से आम लोगों को घर का जरुरी खर्च उठाना मुश्किल हो गया। मस्जिद ,मदरसा व अन्य धार्मिक स्थलों में बंदी के चलते चंदा नहीं आने से उक्त संस्थाओं की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है। उन्हें सहायता के लिए आपसे निवेदन है कि लाक डाउन व बंदी के दौरान का बिजली बिल माफ़ कराने की कृपा करें। गृहनिर्माण मंत्री डा. आव्हाड ने सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया है।