Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

चार्टर एकाउंटेंट की आयपीसी परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली जरीन खान का विरोधी पक्षनेता ने किया सत्कार

ठाणे [ युनिस खान ] चार्टर एकाउंट की आयपीसी प्रवेश परीक्षा में मुंब्रा की जरीन खान देश ने पहला क्रमांक हाशिल कर देश में मुंब्रा का नाम रौशन किया है। मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ पठान शानू  सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से 10 हजार रूपये का चेक देकर सम्मानित किया है।  उन्होंने कहा की मुंब्रा की लड़की सीए की आयपीसी प्रवेश परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम क्रमांक प्राप्त किया है यह हम सबके लिए ख़ुशी की बात है।

                           विरोधी पक्षनेता पठान ने कहा कि मुंब्रा में रहने वाली जरीन खान के पिता एक साधारण मकैनिक है। उसने घर में रहकर परीक्षा की तैयारी किया है। गरीबी की परिस्थिति में बगैर कि निजी क्लास किये पहले सीपीटी परीक्षा उत्तीर्ण किया है। पहले प्रयास में नवम्बर 2020 में हुई आयपीसी परीक्षा के 700 अंकों में 561 अंक प्राप्त किया है जो 65 . 86 फीसदी है। अजीत सेनोय 62 .29 फीसदी व सिद्धार्थ मेनन 58 . 29 फीसदी अंक लेकर क्रमशः द्वतीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है।  सीए की आयपीसी परीक्षा में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जरीन खान ठाणे की पहली लड़की है। अब जरीन खान तीन वर्ष की इन्टर्नशिप लेकर मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बनेगी।  जरीन खान की सफलता की जानकारी मिलने पर विरोधी पक्षनेता पठान उसके घर जाकर माता पिता साथ सत्कार किया। आगे शिक्षा की शिक्षा के प्रोत्साहन के रूप में सुल्ताना वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से 10 हजार रूपये की सहायता राशि दी है। पठान ने उसे आगे की शिक्षा के लिए हर प्रकार से पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जरीन ने न सिर्फ मुंब्रा कौसा का बल्कि पूरे ठाणे का देश में नाम ऊँचा किया है। उन्होंने कहा की जरीन का अपने स्तर पर मदद करने के साथ मैं प्रशासन से सहयोग करने की सिफारिश करूँगा। जरीन से सत्कार के मौके पर बबलू सैयद , मेहसर शेख ,जाहिद इकबाल आदि मौजूद थे।

संबंधित पोस्ट

ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी छात्रावास, आश्रम स्कूल आज से बंद- जिलाधिकारी 

Aman Samachar

दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 57 वीं छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न 

Aman Samachar

मुंबई के डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल ने इनाली फाउंडेशन के लिए कस्टमाइज्ड वैन ‘लिंब्स ऑन व्हील्स’ शुरू

Aman Samachar

अबूबकर सिद्दीकी सोशल एज्युकेशन एंड वेल्फेयर सोसायटी की ओर से फुटपाथ पर रहने वालों को किया कम्बल वितरित

Aman Samachar

साकेत की ओर जाने वाला कलवा पुल का पांचवां मार्ग यातायात के लिए खुला 

Aman Samachar

कोकण क्षेत्र में औसत 97.05 मिमी बारिश व जलाशयों के जलस्तर में सुधार 

Aman Samachar
error: Content is protected !!