Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोरोना संकट के बावजूद मनपा ने वसूले 624 करोड़ रूपये संपत्ति कर 

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा ने वित्त वर्ष 2020 – 2021 में 624.78 करोड़ रूपये संपत्ति कर वसूल किया है जबकि 4312 बकायेदारों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई किया है।  मनपा कोरोना से उत्पन्न संकट काल में संपत्ति धारकों को दंड में रियायत देकर कर का भुगतान करने का आवाहन किया था जिसका नागरिकों अच्छा समर्थन दिया।  संपत्ति कर भुगतान कर सहयोग करने के लिए महापौर नरेश म्हस्के व मनपा आयुक्त डा. विपिन शर्मा ने कर दाताओं का आभार व्यक्त किया है।

                 मनपा ने वर्ष 2020 – 2021 के वार्षिक बजट में 683 करोड़ रूपये संपत्ति कर से आय अपेक्षित रखा था लेकिन मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के चलते लाक डाउन लगाना पड़ा। जिससे उद्योग धंधे बंद होने से न सिर्फ कारोबार प्रभावित हुआ बल्कि आम आदमी आर्थिक संकट में आ गया।  मनपा ने संपत्ति कर भुगतान करने पर दंड में रियायत देकर कर दाताओं को आकर्षित किया। महापौर म्हस्के व मनपा आयुक्त डा शर्मा के आवाहन को नागरिकों ने समर्थन देते हुए संपत्ति कर का भुगतान किया है। गत वर्ष 502 करोड़ रूपये संपत्ति कर वसूल हुआ था। मनपा ने कोरोना काल में में अप्रैल से जुलाई 2020 के अंत तक 245 दिनों में संपत्ति कर बिल बनाने व पहुचाने , वसूली की प्रक्रिया करने आदि कार्य में अधिकारी व कर्मचारी विशेष प्रयास किए।  जीके चलते गत वर्ष की अपेक्षा 122. 78 करोड़ रूपये अधिक वसूल किया है।

संबंधित पोस्ट

होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2023 में 9,400 इकाइयों की घरेलू बिक्री दर्ज की

Aman Samachar

ड्यूटी पर रहते मृत शासकीय कर्मचारियों के परिवार के साथ सरकार मजबूती से खड़ी है – एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस का आईसिक्योर प्लान वहनीय लागत पर आपके परिवार के सहायक 

Aman Samachar

नदियों के कायाकल्प के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है – प्रो  डॉ स्नेहल दोंदे

Aman Samachar

शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों के समग्र कल्याण के लिए प्रैक्टिकली ने लॉन्च की ‘द लर्निंग लॉबी’ 

Aman Samachar

मनपा ने भर्ती किए 51 डाक्टर्स समेत 236 आरोग्य कर्मी 

Aman Samachar
error: Content is protected !!