नवी मुंबई [ युनिस खान ] कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार की सुविधा बढाने के लिए मनपा ने डाक्टर्स , नर्स व आरोग्य कर्मचारियों ठेका पद्धति से भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया है। भर्ती की निविदा जारी होने के बाद इच्छुक उम्मीदवारों का अच्छा समर्थन मिल रहा है।
मनपा आरोग्य विभाग में मनपा मुख्यालय व विष्णूदास भावे नाट्यगृह में शुरू भर्ती प्रक्रिया में 51 डाक्टर्स , 205 स्टापनर्स , 21 अक्जिलरी नर्स , 5 लैब टेक्नीशियन व 2 ज्युनियर टेक्नीशियन पात्र मिले हैं। मनपा ने कोरोना संक्रमण के बढती संख्या को देखते हुए डाक्टर्स , नर्स व आरोग्य कर्मचारियों कि भर्ती शुरू किया है। ठेका पद्धति से प्रतिमाह वेतन के आधार पर मनपा ने भर्ती कर अपने आरोग्य विभाग को अधिक सक्षम बनाने का प्रयास शुरू किया है।