




ठाणे [ युनिस खान ] इंटरनॅशनल असोसिएशन फॉर ह्युमन व्हॅल्यूज एनजीओ द्वारा प्रदान किए गए चिकित्सा उपकरणों का नगर विकास व जिले पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्घाटन किया। मनपा की शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश जनकर की पहल पर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इंटरनॅशनल असोसिएशन फॉर ह्युमन व्हॅल्यूज इस एनजीओ द्वारा किए गए इस मदद में 3 वेंटीलेटर मशीन, 15 ऑक्सीजन सिलेंडर और 15 ऑक्सीजन कॉन्सेट्रेटर का समावेश है। इन उपकरणों का इस्तेमाल ठाणे मनपा द्वारा स्थापित ग्लोबल कोविड अस्पताल एवं पार्किंग प्लाजा कोविड केयर सेंटर में किया जाएगा . इस आशय की जानकारी पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी है।
इन चिकित्सा उपकरणों के साथ दिए गए १५ ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने के बाद वे एनजीओ द्वारा ही रिफिल किए जाएंगे। इस बारे में सभापति योगेश जानकर ने स्पष्ट किया है कि इसका मनपा के ऊपर पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा।