




राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अभिषेक पुसालकर ने कहा है कि साहिल जायसवाल के परिवार को 20 लाख रूपये का मुवाजा व परिवार के किसी एक सदस्य को मनपा की सेवा में शामिल किया जाए। इस बीच, राकांपा के ठाणे शहर अध्यक्ष विक्रम खामकर ने अगले आठ दिनों में कोई निर्णय नहीं लेने पर मनपा मुख्यालय के सामने आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा है कि स्वर्गीय साहिल जायसवाल अपने घर के पास खेलने गया था। इस बार वह एक भूमिगत टैंक में गिर गया। टैंक खुला होने के कारण वह अचानक टैंक में गिर गया। टैंक 35 फीट गहरा था जिससे उसे बाहर निकालने में समय लगा। उसे इलाज के लिए कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुसालकर ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा और महापौर नरेश म्हस्के को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई है।
इस बीच ठेकेदार समेत अधिकारियों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इस पानी की टंकी के काम में लापरवाही बरतने से साहिल की जान चली गई है। इसलिए इस हादसे के लिए ठाणे मनपा जिम्मेदार हैं। विक्रम खामकर ने मांग की है कि डा विपिन शर्मा को साहिल के परिवार को 20 लाख रुपये देने चाहिए और साथ ही उनके परिवार को मनपा की सेवा में शामिल करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष *अभिषेक पुसालकर* ने चेतावनी दी कि यदि अगले आठ दिनों में इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो मनपा मुख्यालय के सामने घोर आंदोलन किया जायेगा।
उन्होंने कहा है कि स्वर्गीय साहिल जायसवाल अपने घर के पास खेलने गया था। इस बार वह एक भूमिगत टैंक में गिर गया। टैंक खुला होने के कारण वह अचानक टैंक में गिर गया। टैंक 35 फीट गहरा था जिससे उसे बाहर निकालने में समय लगा। उसे इलाज के लिए कलवा के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुसालकर ने मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा और महापौर नरेश म्हस्के को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई है।
इस बीच ठेकेदार समेत अधिकारियों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इस पानी की टंकी के काम में लापरवाही बरतने से साहिल की जान चली गई है। इसलिए इस हादसे के लिए ठाणे मनपा जिम्मेदार हैं। विक्रम खामकर ने मांग की है कि डा विपिन शर्मा को साहिल के परिवार को 20 लाख रुपये देने चाहिए और साथ ही उनके परिवार को मनपा की सेवा में शामिल करना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष *अभिषेक पुसालकर* ने चेतावनी दी कि यदि अगले आठ दिनों में इस संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो मनपा मुख्यालय के सामने घोर आंदोलन किया जायेगा।