Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सड़क यातायात सुरक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय से जनजागरण आवश्यक –  कपिल पाटील 

ठाणे [ युनिस खान ] सुरक्षित यात्रा के लिए प्राथमिक विद्यालय से जनजागृति की शुरुआत करने से आगे अच्छे दिन आने से भविष्य में सुरक्षा सप्ताह आयोजित करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार की जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व सांसद कपिल पाटील ने प्रादेशिक परिवहन विभाग की ओर से आयोजित 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

सड़क सुरक्षा अभियान के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर , पुलिस आयुक्त विवेक फनसलकर ,  ठाणे प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रविन्द्र गायकवाड , ठाणे जिला शल्य चिकित्सक डा कैलाश पवार ,यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील , सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता श्रीमती परदेशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थिति थे। सांसद पाटील ने अपने संबोधन में कहा कि आज डिजिटल युग में जीवन गतिवान हुआ है लेकिन गतिमानता सड़क पर नहीं दिखना चाहिए।  इसके लिए सुरक्षित सड़क यात्रा   लिए जनजागरण करन आवश्यक है। जिलाधिकारी नार्वेकर ने कहा कि राज्य के प्रमुख महामार्ग ठाणे जिले से होकर जाने वाले हैं। जिससे भविष्य में बढ़ने वाली यातायात का आज ही नियोजन करना जरुरी है। इसके आलावा कोरोना काल जिस तरह मास्क लगाकर निकलना  अनिवार्य हुआ उसी तरह हेलमेट लगाने की आदत डालना महत्वपूर्ण है। जिला शल्य चिकित्सक डा पवार ने वाहन चालकों की आँख का मुद्दा उपस्थित करते हुए उनकी दृष्टि  क्षमता का परिक्षण करने को महत्वपूर्ण बताया।  उन्होंने इसके लिए जिला शासकीय अस्पताल की ओर मुफ्त सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। जिला नियोजन भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी हेमांगिनी पाटील  उप प्रादेशिक अधिकारी विश्वंभर शिंदे समेत अनेक अधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

कोरोना महामारी के दौरान निस्वार्थ सेवा करने वालों को राज्यपाल ने किया सम्मानित

Aman Samachar

उत्तर सभा नहीं बल्कि उत्तर पूजा थी, उत्तर पूजा के बाद होता है विसर्जन – डा  जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

जल शुद्धिकरण की 11 यूनिट व क्लोरीनेशन का एक प्लांट बंद होने से अशुद्ध पानी की आपूर्ति – अशरफ पठान

Aman Samachar

कोविड-19 से जान गवांने वालों  का स्मारक बनायेगा ठाणे डायबिटिक केयर सेंटर  

Aman Samachar

शॉपर्स स्टॉप ने कवींद्र मिश्रा को नियुक्त किया मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और होम स्टॉप का सीईओ

Aman Samachar

मैडम तुसाद इंडिया में लगेगी वरुण धवन की मोम की मूर्ति  

Aman Samachar
error: Content is protected !!